Aadhar bank link status kaise check kare 2023 / आधार कार्ड बैंक कहते से लिंक है या नहीं कैसे चेक करे

हेलो दोस्तों मैं आप सभी को स्वागत करता हूं आज हमें इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी को जानकारी देंगे कि आपका आधार कार्ड आपके बैंक खाता से लिंक है या नहीं कैसे चेक करना है दोस्तों अभी के समय में आधार कार्ड आपके बैंक खाते से लिंक होना जरूरी है तो दोस्तों कैसे चेक करें कि आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक है कि नहीं इस पोस्ट के माध्यम से हम स्टेप बाय स्टेप आप सभी को जानकारी देने जा रहे हैं आप लोग इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़कर समझ लेगा और कोई भी प्रॉब्लम हो तो आप कमेंट कीजिएगा


आधार कार्ड बैंक खरे से लिंक है या नहीं कैसे चेक करे


दोस्तों आधार कार्ड बैंक खाता से लिंक है या नहीं चेक करने के लिए तीन तरीका है उस तरीकों को फॉलो करके आप चेक कर सकते हो

Aadhar card se Ayushman card Download kaise kare /Ayushman card Download kaise kare /How to Ayushman card kaise download kare


काला तरीका–

  1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल में गूगल को ओपन करके गूगल सर्च  बाद में आपको टाइप करने हैं uidai.gov.in  सर्च करें

  2. उसके बाद आधार कार्ड की जो ऑफिशियल वेबसाइट है वह खुल जाएगा

  3. उसके बाद नीचे जाना है जहां पर एक ऑप्शन दिखाई देगा आधार सर्विसेज उस पर क्लिक करना है 

  4. उसके बाद aadhar linking status पर क्लिक करना है उसके बाद एक पेज खुलेगा

  5. उसके बाद आधार कार्ड का नंबर और कैप्चर डालकर send otp  क्लिक करना है उसके बाद जो मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक है उस पर ओटीपी जाएगा otp  डालकर submit कर देना है

  6. उसके बाद आधार लिंकिंग स्टेटस सो कर देगए

    दूसरा तरीका -

  • सबसे पहले गूगल में लिखना है uidai bank mapper और सर्च करना है 
  • उसके बाद आपके सामने आधार लिंकिंग स्टेटस चेक करने का पेज खुल जायेगा 
  • उसके बाद आधार नंबर डालकर और कैप्चा डालकर सेंड ओटीपी पर क्लिक कर देना है 
  • उसके बाद आपके सामने ओटीपी डालने का ऑप्शन मिलेगा और कंफर्म पर क्लिक कर देना है 
  • उसके बाद आधार लिंकिंग स्टेटस देखने को मिल जायेगा 
तीसरा तरीका -
  • सबसे पहले मोबाइल में play store को ओपन करना है 
  • उसके बाद mAadhar लिखकर एक app को डाऊनलोड करना है 
  • उसके बाद ओपन करना है जहा पर इस तरह का पेज खुलेगा 

  • उसके बाद aadhar link status पर क्लिक करना है उसके बाद आधार नंबर डालना है और कैप्चा डालना है उसके बाद send otp पर क्लिक करना है और otp  डालकर सबमिट करना है आपके सामने आधार लिंक स्टेटस देखने को मिल जायेगा 

ऑफिसियल वेबसाइट लिंक - click here

कोई टिप्पणी नहीं:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Blogger द्वारा संचालित.