हेलो दोस्तों आप सभी को स्वागत करते हैं आज के इस पोस्ट में हम आप सभी को जानकारी देना चाहते हैं कि देश के अलग-अलग राज्यों में ग्रामीण बैंक संचालित है| इस बैंक को ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्र के खाताधारक को ध्यान में रखकर खोला गया है| अन्य बैंकों की तरह ग्रामीण बैंकों में लेटेस्ट ब्रेकिंग सर्विस नहीं मिलती है| लेकिन अब ग्रामीण बैंक के खाता धारक भी बहुत आसानी से अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर पाएंगे|
ग्रामीण बैंकों में भी सिम कार्ड सर्विस s.m.s. सर्विस और मोबाइल बैंकिंग एप की सुविधा
शुरू हो चुकी है लेकिन ग्रामीण बैंक के अधिकांश अकाउंट होल्डर को सुविधाओं के बारे
में नहीं पता है| इसलिए यहां हम स्टेप बाय स्टेप बहुत सरल तरीके से बता रहे हैं कि आपने
ग्रामीण बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें| बैलेंस चेक करने की सही और सुरक्षित प्रक्रिया को
जानने के लिए पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़ | चलिए शुरू करते हैं|
ग्रामीण बैंक का बैलेंस चेक करने के लिएAadhar card se bank balance
kaise check kare | आधार नंबर से बैंक बैलेंस चेक करें
919220055222 नंबर पर मिस कॉल करें| आप S.m.s. बॉक्स में BAL टाइप करें
919220055222 नंबर पर सेंड कर सकते हैं जैसे ही आपका नंबर WERIFY होगा|
बैंक कीबोर्ड से मैसेज प्राप्त होगा| इस मैसेज में आपको ग्रामीण बैंक का वर्तमान में जींस
की जानकारी रहेगा| इस तरह आप आसानी से घर बैठे अपने ग्रामीण बैंक का अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं|
ग्रामीण बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें मिस कॉल से?Aadhar card me mobile
number verify kaise kare |आधार कार्ड में मोबाइल नंबर वेरीफाई कैसे करे २०२३
1 ग्रामीण बैंक का बैलेंस चेक करने के लिए सबसे पहले अपने रजिस्टर मोबाइल नंबरSMS भेजना होगा|
2 SMS बॉक्स में टाइप कीजिए REG और अपना नंबर अकाउंट| जैसे- REG 12345678901
3 अब इसे सेंड कर दे 07208933148 नंबर पर|
4 आपका मोबाइल नंबर और अकाउंट नंबर WERIFY होने के बाद SUCCESS का मैसेज प्राप्त होगा|
5 अब आप आपने ग्रामीण बैंक का बैलेंस चेक कर सकेंगे|
6 इसके लिए अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से मिलकर करें - 919220055222 नंबर पर|
7 ऐसे मैसेज अकादमी ग्रामीण बैंक का बैलेंस की जानकारी ले सकते हैं|
8 इसके लिए मैसेज बॉक्स में टाइप कीजिए -BAL और इसे भेज दे -919220055222 नंबर पर|
9 जैसे ही मिस कॉल या मैसेज सेंड करेंगे आपके मोबाइल नंबर पर मैसेज मिलेगा|
10 इस मैसेज में आप के ग्रामीण बैंक के वर्तमान बैंक की जानकारी होगा|
11 इस तरह आप मिस कॉल से ग्रामीण बैंक का बैलेंस चेक कर सकते हैं|
मोबाइल ऐप से ग्रामीण बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें?Aadhar card se
Pan card kaise banaye /Pan card free me kaise banaye online /
how to aadhar se pan card free me kaise banaye 2023
अगर आप मिस कॉल सर्विस के जरिए अपने ग्रामीण बैंक का बैलेंस चेक नहीं कर
पा रहे हैं तो मोबाइल बैंकिंग एप के द्वारा भी अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं| चली इसके
बारे में भी बताते हैं|
1 सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से CRGB MOBILE BANKING APP इंस्टॉल कीजिए|
2 अब अपने लॉगइन आईडी से लॉगिन कीजिए|
3 अगर अपने मोबाइल बैंकिंग के लिस्ट रजिस्टर नहीं किया है तो सबसे पहले
रजिस्टर कर ले|
4 रजिस्टर करने के लिए अपने ग्रामीण बैंक होम ब्रांच में संपर्क करें|
5 ब्रांच से आपके अकाउंट में मोबाइल मेकिंग एक्टिव होने के बाद CRGB ऐप में
रजिस्टर कर लें|
6 फ्लिप लॉगइन कीजिए|
7 जैसे ही मोबाइल बैंकिंग एप से लॉगिन होगा मेनू में चेक बैलेंस|
8 जैसे ही चेक बैलेंस को सिलेक्ट करेंगे स्क्रीन पर आकर ग्रामीण बैंक अकाउंट का
बैलेंस दिखाई देगा|
9 इस तरह मोबाइल बैंकिंग एप से अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं|
ग्रामीण बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें इसकी पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप बहुत
सरल तरीके से यहां बताया है|अब ग्रामीण बैंक के सभी खाताधारक
बिना किसी परेशानी के घर बैठे अपना बैंक बैलेंस चेक कर पाएंगे|
अपना बैंक बैलेंस चेक करने में आपको कोई भी परेशानी आया या
ग्रामीण बैंक से संबंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट
बॉक्स में पूछ सकते हो| हम बहुत जल्दी
आपको रिप्लाई करेंगे, धन्यवाद|
कोई टिप्पणी नहीं: