Punjab National Bank Mein Aadhar Card Kaise link Karen / पंजाब नेशनल बैंक में आधार कार्ड लिंक कैसे करें?

 हेलो दोस्तों आप सभी को स्वागत करते हैं आज के इस पोस्ट में हम आप सभी को जानकारी देना चाहते हैं कि अब समस्या यह है कि जब आप बैंक खाता खुल आते हैं तो उस टाइम तो आधार कार्ड तो आप दे देते हैं लेकिन वह आधार आपके खाते से लिंक नहीं किया जाता है कई वैसे बैंक है जो आधार के जरिए बैंक खाता तो खोल देते हैं लेकिन आधार की सीडिंग नहीं करते हैं जिसके कारण आपको दोबारा आधार कार्ड लिंक करवाना पड़ता है|


 बैंकों ने आधार सीडिंग के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह सही के बनाए हुए हैं

अगर आप अपने बैंक अकाउंट में ऑनलाइन आधार लिंक करना चाहते हैं तो बैंक नेट बैंकिंग

के जरिए कर सकते हैं अन्यथा आप बैंक जाकर आधार से करवाने वाला फार्म लेकर उसे बैंक में

जमा करके भी अपना आधार  करवा सकते हैं|





 आज  जो हम इस पोस्ट में सीखेंगे पंजाब नेशनल बैंक में आधार कार्ड कैसे लिंक करते हैं इसके

बारे में सीखेंगे| इस पोस्ट में आपको  ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह के बताऊंगा जिनको

अपनाकर आप अपना आधार कार्ड पंजाब नेशनल बैंक के खाते हैं लिख कर सकते हैं|



अगर आपको सरकारी सब्सिडी का पैसा  अपने अकाउंट में पाना है तो आपके खाते में आधार कार्ड

का लिंक होना आवश्यक है|  अगर आपके खाते में आधार कार्ड लिंक है होगा तो कई तरह सरकारी

और सब्सिडी सर्विस का लाभ आप नहीं उठा पाएंगे| आधार कार्ड एक ऐसा गोरमेंट आईडी बन चुका है

जो हर तरह की  सर्विसेज चाहे वह  प्राइवेट हो सर्विस हो या सरकारी हर सर्विस में आधार कार्ड जरूरी

लगाया जा रहा है|

पीएनबी अकाउंट में ऑनलाइन  आधार कार्ड  सीड करने का तरीका?Aadhar card me mobile

number link kaise kare /आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कैसे करें 2023


 पंजाब नेशनल बैंक  नेहा अपने खाताधारकों का आधार कार्ड सीट करवाने के लिए 

वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन सुविधा दे रही है कोई भी व्यक्ति जिसका पंजाब नेशनल

 बैंक में खाता है वह online www.pnbindia.in   के जरिए अपना आधार कार्ड अपने

 बैंक खाते सेलिंग मोबाइल नंबर और उसके आधार कार्ड में रजिस्टर मोबाइल नंबर दोनों 

ही उसके पास होना चाहिए क्योंकि जब आप इस प्रोसेस के जरिए आधार सीट करेंगे तब 

आपको दो ओटीपी डालने पड़ेंगे पहला आपके बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आएगा 

और दूसरा आपके आधार में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आएगा|


पंजाब नेशनल बैंक में ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए आधार कार्ड लिंक कैसे करें?Aadhar card me mobile number link kaise kare /आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कैसे करें2023

1  आप सबसे पहले pnbindia.in  पर जाएं|

2  यहां से e- serwices  के ऑप्शन पर जाएं और OTP Bassed Aadhar  seedingपर 

क्लिक करें|

3 आप यहां पर आप ना Account number  दर्ज करें और continue  पर क्लिक करें|

4  आपके बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP  भेजा जाएगा|

5 OTP  और कैप्चा कोड दर्ज करें और  walidate के ऑप्शन पर क्लिक करें|

6  अब यहां पर proceed for Aadhar  werification पर क्लिक करें और आगे आपको 

अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा |

7  आधार नंबर दर्ज करने के बाद नीचे yes  चुने और continue  करें|

8  अब आप के आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा|

9 OTP   दर्ज करें  और Welidate पर क्लिक कर दें|

10  अब आपको आधार लिंक होने का एक कंफर्मेशन वाला s.m.s. मिल जाएगा|


अब आपका काम पूरा हो चुका है जब आपको

 आधार लिंक करवाने के लिए बैंक जाने की

 आवश्यकता नहीं है लेकिन अगर आपको यह वाला मेथड

 समझ नहीं आता है यह किसी टेक्निकल  प्रॉब्लम की वजह से

 यह वर्क नहीं कर रहा है तो आप दूसरे मेथड को भी try  कर सकते हैं

 हालांकि अभी तक तो यह मेथड वर्क कर रहा है और मैंने खुद परसनल 

अपने घर में कई सदस्यों के आधार इसी तरह लिंग किए हैं|

 इसमें थर्ड के बारे में PNB   की वेबसाइट पर भी बताया जा चुका है

 तभी हम आपको अपनी भाषा में इसे बता रहे हैं क्योंकि पीएनबी की वेबसाइट पर

 आपको यह सब इंग्लिश में पढ़ने को मिलेगा लेकिन हमने आपको हिंदी  मैं सरल तरीके से 

 बता दिया और दूसरे में थर्ड के बारे में चलिए  जान लेते हैं|


पंजाब नेशनल बैंक की नेट बैंकिंग के जरिए कैसे लिंक करें आधार कार्ड? Aadhar Card se bank

balance kaise check Karen/ आधार कार्ड से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें 2023?


पंजाब नेशनल बैंक  ने नेटवर्किंग के जरिए आधार कार्ड

 लिंग करने की सुविधा दी हुई है वह खतरनाक जिनके पास नेट

  बेकिंग सर्विस ऑनलाइन नेट बैंकिंग लॉगइन करके अपने

 आधार कार्ड को सीट कर सकते हैं| जीने लोगों के पास

 नेट बैकिंग नहीं उन्हें सबसे पहले नेट बैंकिंग सर्विस को

 एक्टिवेट कर लेना है उसके बाद नीचे बताए जाने वाले

 मेथड से आधार कार्ड को सीट कर सकते हैं|


1  PNB  की नेट बैंकिंग वाली वेबसाइट विजिट करें|

2  फिर यहां retail banking  को चुने|

3  इसके बाद आपने इंटरनेट बैंकिंग का id password डालकर login  करें|

4  serwices पर जाएं  और request  के ऑप्शन पर क्लिक करें|

5 यहां से Aadhar  registration  का  ऑप्शन  चुने|

6  अब यहां पर दो बार आधार नंबर डाले  और confirm  पर क्लिक करें|

7  आपकी रिक्वेस्ट  सबमिट हो जाएगी|

8  अब आपको 24 से 48 घंटे के बाद आधार कार्ड खो जाने का s.m.s. मिल जाएगा|


 तो इस तरह से आप PNB  की नेट बैंकिंग  के जरिए

 आधार कार्ड कॉलिंग कर सकते हैं इसके लिए आपको

 बैंक जाने की जरूरत नहीं है बस आपके पास नेट बैकिंग

 सर्विस होनी चाहिए और उसे आपको यूज़ करना आना चाहिए| 


 इस लेख में -  आपने सीखा कि पंजाब नेशनल बैंक में

 ऑनलाइन और ऑफलाइन आधार कार्ड कैसे लिंक करते हैं

 साथ ही साथ में यह भी जाना कि आधार कार्ड लिंक ना होने की

 क्या नुकसान है और  लिंग होने के लिए क्या-क्या फायदे हैं

 आदि आधार सीडिंग से जुड़ी हुई कई तरह की जानकारियां यहां

 पर आपको  पढ़ने के लिए मिली उम्मीद करता हूं यह पोस्ट आपको

 पसंद आई है अगर आपका कोई सवाल यहां सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में

 कमेंट करके जरूर  पूछ  सकते हैं धन्यवाद |


कोई टिप्पणी नहीं:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Blogger द्वारा संचालित.