Bank account mein mobile number Kaise link Karen: मोबाइल नंबर को बैंक अकाउंट से लिंक कैसे करें 2023

 मोबाइल नंबर को बैंक अकाउंट से लिंक कैसे करें:  बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर का लिंग होना बहुत जरूरी है| क्योंकि खाते से संबंधित सभी अपडेट हमें मैसेज के माध्यम से मिलती रहती है| अगर आपके बैंक अकाउंट में अभी तक कोई भी मोबाइल नंबर नहीं जुड़ा है तो उसको अवश्य उसको जुड़वाएं यहां हम आपको मोबाइल नंबर लिंक करने की सरल जानकारी बता रहे हैं|


Ek bank se dusre Bank Mein Paisa Kaise transfer Karen/ एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसा कैसे ट्रांसफर करें 2023

मोबाइल नंबर  को कैसे लिंक करें बैंक अकाउंट से?


1  मोबाइल नंबर को बैंक अकाउंट से लिंक करने के लिए सबसे पहले आवेदन फार्म प्राप्त करें|


2  आवेदन फार्म आपको ब्रांच में मिलेगा जो ब्रांच का सिल लगा हुआ होगा|


3  अगर फार्म नहीं उपलब्ध हो तब एक सादे कागज में आवेदन भी लिख सकते हैं|


4  आवेदन ब्रांच मैनेजर के नाम लिखा हो पूरी डिटेल अंकित  हो|


5  फिर उसके बाद आवेदन फार्म में अपना मोबाइल नंबर साफ-साफ लिखें, बिना कोई गलती  की किए |


6 अब अपना पहचान के तौर पर आधार  कार्ड की कॉपी लगा दे|


7  तैयार किए गए आवेदन फार्म को बैंक अधिकारी के पास जमा कर दें|


8  बैंकिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपका नया मोबाइल नंबर आपके अकाउंट से लिंक हो जाएगा|


9  लिंक होने की जानकारी आपके मोबाइल नंबर पर sms  के माध्यम से मिल जाएगा|


क्यों जरूरी है मोबाइल नंबर को बैंक अकाउंट से लिंक करना?

Bank balance check karne ka kaun sa number hai/ नेट बैलेंस चेक करने के लिए कौन सा नंबर है2023

1  बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर लिंक होने से अकाउंट में पैसा जमा होने और अकाउंट से पैसा निकालने पर sms  के माध्यम से सूचना मिलती है|

2  अकाउंट से संबंधित जानकारी समय पर मिलने से बैंकिंग फ्रेंड को समय राते रोका जा सकता है|

3  बिना मोबाइल नंबर लिंक हुए आप नेट बैकिंग या मोबाइल बैंकिंग सुविधा का उपयोग नहीं कर पाएंगे|

4  अकाउंट में  मोबाइल नंबर लिंक होने से घर बैठे बैंक बैलेंस चेक कर पाएंगे|

5  मोबाइल नंबर लिंक नहीं होने से आप ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे|


 सारांश


 मोबाइल नंबर को बैंक अकाउंट से लिंक करने के लिए सबसे पहले बैंक की ब्रांच में जाकर आवेदन फार्म प्राप्त करना है| अगर फार्म नहीं मिले तब खुद से भी ब्रांच मैनेजर के नाम एप्लीकेशन लिख सकते हैं| इसके बाद जरूरी डॉक्यूमेंट की कॉपी आवेदन के साथ अटैच करके बैंक अधिकारी के पास जमा कर दें| आप की आवेदन की जांच एवं लिंकिंग प्रक्रिया के बाद आपका नंबर आपके बैंक खाते से  लिंक हो जाएगा|



कोई टिप्पणी नहीं:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Blogger द्वारा संचालित.