आधार कार्ड में मोबाइल नंबर वेरीफाई कैसे करे | Aadhar card me mobile number verify kaise kare | how to verify mobile
आधार से मोबाइल नंबर वेरीफाई कैसे करें?
आपको तो पता ही होगा कि मोबाइल नंबर से आधार वेरीफाई होना इतना जरूरी है। यदि आपका मोबाइल नंबर आपके उधर से नहीं लिंक है, किसी और के आधार से लिंक है तो आपका नंबर बंद हो सकता है। जिसे आप चालू भी नहीं करा पाएंगे क्योंकि वह आपके आधार से लिंक नहीं है।
आधार से मोबाइल नंबर वेरीफाई कैसे करें (Offline)
हाल ही में Governments के निर्देश के अनुसार, सभी मौजूदा ग्राहकों को Aadhaar से Mobile number को सत्यापित करना होगा। हम आपको अपने आधार नंबर के साथ Nearest Airtel Store / Retailer पर जाने और इस प्रक्रिया को पूरा करने की सलाह देते हैं।
आपको बस आपके Aadhar card/ Mobile Number और आपके mobile की ज़रूरत है आपको Biometric Activation को पूरा करना होगा। आपको अपने Mobile पर Activation Code (OTP) भी प्राप्त होगा जो Active करने के बाद आपका मोबाइल नंबर पूरी तरह से आधार से लिंक कर दिया जाता है।
Steps
- सबसे पहले आधार कार्ड आपके पास होना जरूरी है।
- उसके बाद अब आपको नजदीकी आधार सेंटर पर जाना है।
- वहां पर अपने आधार को देकर मोबाइल नंबर से आधार को वेरीफाई करवाना है।
- यदि आपका व मोबाइल नंबर आधार से लिंक है तो ओटीपी द्वारा वेरीफाई हो जाएगा।
- यदि आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है तो उसके लिए आपको बायोमेट्रिक जा रहा अपने मोबाइल नंबर को अपडेट करवा लेना है।
One Time Password (OTP) से आधार से नंबर वेरीफाई कराने के तरीकों को Approved दी थी। आधार से मोबाइल नंबर वेरीफाई कराने की Deadline 6 February बताई जा रही थी है।
हालांकि, सरकार ने Supreme court में Deadline 31 मार्च 2017 तक बढ़ाने की बात कही है. यदि एक l Aadhaar से Mobile Number से में Active है, तो OTP तरीके का इस्तेमाल उस Number को Re-varification के अलावा संबंधित ग्राहक के अन्य नंबरों के Varify के लिए भी किया जा सकता है. करीब 50 करोड़ Mobile Number पहले ही Aadhar Database में Active हैं।
इन सभी मामलों में Re-varification के लिए OTP का इस्तेमाल किया जा सकता है। सरकार ने Telecommunications Operator’s को विकलांग, बीमार या उम्रदराज लोगों को घर पर Re-varification की सुविधा उपलब्ध कराने को कहा है।
कोई टिप्पणी नहीं: