Aadhar card se loan kaise le | आधार कार्ड से लोन कैसे मोबाइल से | instant personal loan apply online 2023

Aadhar Card se Loan: दोस्‍तो सरकार दे रही है सभी आधार कार्ड वालों को 1 लाख रूपये तक का लोन, और इसमें क‍िसी भी गारंटर की जरूरत नहीं होती है। जो भी व्‍यक्ति अपना खुद का काम करना चाहता है या फिर खुद का मकान बनाना चाहता है, खुद कारोबार खोलना चाहता है तो सरकार 1 लाख रूपये तक की सहायता दे रही है। दोस्‍तो आज हम सभी कहीं ना कहीं बेरोजगार होते जा रहे है और सरकरी नौकरी म‍िलती नहीं है, क्‍योंकि बहुत ज्‍यादा कम्‍पीटीशन हो गया है। तो ऐसे में हमें कुछ ना कुछ तो करना ही पडेगा। घर और परिवार का खर्चा भी तो चलाना है ना।


Aadhar Card Se Online Bank Balance Kaise Check Kare // आधार कार्ड से ऑनलाइन बैंक बैलेंस कैसे चेक करें

Aadhar Card se Loan Kaise le (पात्रता)

Aadhar Card se Loan Kaise Le (आधार कार्ड से लोन कैसे ले) इसके लिए सरकार ने ल‍िए कुछ न‍ियम और शर्ते भी बनाई हुई है। अगर आप इन शर्तो को पूरा करते है तो आपको बडी आसानी से आधार कार्ड पर लोन म‍िल सकता है।  Aadhar card me mobile number kaise link kare | आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कैसे करे

  1. लोन लेने के आवेदनकर्ता भारत का नागरिक होना चाहिए।
  2. आधार कार्ड से लोन लेने वाले व्‍यक्ति की उम्र/आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  3. एक ईमेल आईडी और मोबाइल नम्‍बर का भी होना जरूरी है।
  4. आपने पहले से क‍िसी अन्‍य क‍िसी बैंक या क‍िसी प्राइवेट कम्‍पनी से लोन नहीं ल‍िया हुआ होना चाहिए।
  5. आधार कार्ड से लोन लेने के ल‍िए आपके पास बैंक अकांउट होना चाहिए।
  6. लोन लेने के ल‍िए आपके पास आधार कार्ड भी होना चाहिए।
  7. आपके पास पैन कार्ड का होना भी बहुत जरूरी है।
  8. आधार कार्ड से लोन लेने वाले व्‍यक्ति को लोन को पूरा चुकाने में सक्षम भी होना चाहिए।

Documents of Aadhar Card se Loan/दस्तावेज

  • कलर पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार कार्ड
  • जन्म प्रमाण पत्र (इनमें से कोई भी जैसे पैन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, 10th की मार्कशीट)
  • पते का प्रमाण (इनमें से कोई भी जैसे पासपोर्ट, पहचान पत्र, बिजली का बिल, ड्राईविंग लाइसेंस, गैस कनेक्शन पासबुक, टेलीफोन बिल, राशन कार्ड, पानी का बिल, बैंक पास बुक के पहले पेज की फोटो कॉपी, संपत्ति कर की रसीद)
  • आईडी प्रूफ के लिए दस्तावेज (इनमें से कोई भी जैसे पैन कार्ड, पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, बैंक खाते की पासबुक, ड्राइविंग लाइसेंस, क्रेडिट या डेबिट कार्ड की वैध फोटो)
  • हस्ताक्षर सत्यापन के लिए (पैन कार्ड, पासपोर्ट, बैंक से हस्ताक्षर सत्यापन का प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस)
  • आय प्रमाण पत्र
  • Step 1 – सबसे पहले अपने Play Store से Branch App को इनस्टॉल करें.
  • Step 2 – Branch App को ओपन कर लीजिये और अपनी Language को Select करके Continue वाले Option पर क्लिक कर लें.
branch instant personal loan app
  • Step 3 – अब आप नीचे Take Me To Register Or Sign In वाले Option पर क्लिक कर लीजिये.
  • Step 4 – अगर आप पहली बार Branch App का इस्तेमाल कर रहे हैं तो I Am New In Branch वाले Option पर क्लिक करें. और अगर आपने पहले भी Branch App में अकाउंट बनाया है तो I Have A Branch Account पर क्लिक करें.
  • Step 5 – इसके बाद अपनी Country को Select करके Register With Phone Number वाले विकल्प पर क्लिक करें.
create account branch app
  • Step 7 – अब आपको अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करना है और Register New Account पर क्लिक करना है.
  • Step 8 – आपके द्वारा दर्ज किये गए नंबर पर एक OTP आएगा आप OTP को Verify करवाकर Branch App के Homepage में पहुँच जायेंगे. इस प्रकार से आपका अकाउंट Branch App पर बन जाएगा.
  • Step 9 – इसके बाद आपको नीचे लोन वाला Option दिखेगा आप उस पर क्लिक करके Start Your Application वाले बटन पर क्लिक करें.
branch app loan eligibilty
  • Step 10 – Branch App आपसे जो भी Access करने की अनुमति मांगता है उसे Allow कर दीजिये.
  • Step 11 – अब आपसे आपको ID Type पूछी जायेगी आप Aadhar या Voter ID को Select करके Continue वाले Option पर क्लिक करें. और अपनी एक Selfie लेकर Submit करें.
  • Step 12 – इसके बाद आपसे आपकी कुछ Basic Information मांगी जाती है और Branch App आपकी क्रेडिट हिस्ट्री को Check करता है.
  • अगर आप लोन के लिए Eligible पाए जाते हैं तो लोन की राशि 8 से 24 घंटे के अन्दर सीधे आपके बैंक अकाउंट में Transfer कर दी जाती है. यह एक आसान Process थी Branch App से लोन लेने की.

अब आप समझ गए होंगे कि Branch App से लोन कैसे मिल

Bank account me aadhar card link kare | आधार कार्ड बैंक खाता से लिंक कैसे करे

aadhar card से कितना लोन मिलेगा (Loan Amount)

ब्रांच एप्प से आप लाखों रूपये में लोन नही ले सकते हैं यह एक Small Personal Loan Application है. Branch App से आप 750 रूपये से लेकर 50000 रूपये तक का लोन ले सकते हैं. अगर आपके किसी काम में कुछ पैसों के कारण रुकावट आ रही है तो Branch App से आप Small पर्सनल लोन ले सकते हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Blogger द्वारा संचालित.