Aadhar card me mobile number link kaise kare | मोबाइल नंबर आधार कार्ड में लिंक कैसे करे | how to link mobile to aadhar card
- Aadhar card me mobile number link kaise kare | मोबाइल नंबर आधार कार्ड में लिंक कैसे करे
- इस लिंक को खोले: यहाँ क्लिक करें
- अपना सिटी या लोकेशन सेलेक्ट करे.
- सिटी चुन ने बाद “Proceed To Book Appointment” पर क्लीक करे.
- Aadhar Update ऑप्शन को सेलेक्ट करे.
- अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड टाइप करे.
- “Generate OTP” बटन पर क्लीक करे.
- अब, OTP टाइप करे और “Verify OTP” पर क्लीक करे.
- अपना आधार कार्ड नंबर, नाम, पता टाइप करे और NEXT करे.
- “New Mobile Number” ऑप्शन को टिक मार्क करे.
- अपना नया मोबाइल नंबर भरे जो लिंक करना चाहते हैं.
- मोबाइल नंबर भरने के बाद “NEXT” पर क्लीक करे.
- ध्यानपूर्वक अपॉइंटमेंट डेट और टाइम चुन और और नेक्स्ट करे.
- अंतिम में सारा डिटेल्स वेरीफाई कर ले और “SUBMIT” करे.
- अब, 50 रूपए का ऑनलाइन पेमेंट करना है.
- आपका आधार मोबाइल नंबर लिंक अपॉइंटमेंट बुक हो चूका है.
UIDAI मोबाइल नंबर अपडेट फॉर्म
आप ऑनलाइन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करना नहीं जानते हैं तो आप UIDAI द्वारा संचालित आधार सेंटर जाकर आधार कार्ड में मोबाइल नंबर को अपडेट करवा सकते है आप AADHAAR ENROLMENT/ CORRECTION/ UPDATE फॉर्म को भरने के बाद 5 मिनट में आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक कर सकते है।
1. सबसे पहले गूगल पर AADHAAR ENROLMENT/ CORRECTION/ UPDATE सर्च करने के Form डाउनलोड करने के बाद फॉर्म को नीचे बताए गए भर लेना है।
2. अब Resident पर टिक करने के बाद Update Aadhaar Number UID: आधार कार्ड नंबर डाले।
3. इसके बाद Mobile Number पर टिक करने के बाद Gender सेलेक्ट करे।
4. अब अपना आधार कार्ड पर जो Address दिए है उस House No, Road Name, Village, City Name, Post Office Name और District, Sub District, State, Email, Mobile No, PIN Code डाले।
5. इसके बाद Introducer Based पर टिक करने के बाद अपना Name, Aadhaar Number डाले।
6. इसके बाद Applicants Signature / Thumbprint के ऊपर अपना सिग्नेचर करे।
अब आप आधार कार्ड सेंटर पर जाकर फॉर्म को जमा करके और अपना बिओमैट्रिक फिंगर देकर आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कर सकते है आधार एनरोलमेंट नंबर जेनरेट हो जाने के बाद आपके मोबाइल नंबर SMS आ जाएगा इसके बाद 24 या 48 घंटा के अंदर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक हो जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं: