Aadhar card se loan kaise le | आधार कार्ड से पर्सनल लोने इस तरह करे अप्लाई :

 हेलो दोस्तों मैं आप सभी को स्वागत  हूं आज के इस आर्टिकल हम आप लोग को जानकारी देंगे आधार कार्ड से लोने कैसे ले अगर आप पर्सनल लोने लेना चाहते है तो हम आपको इसका ऑनलाइन प्रोसेस बता रहे है | आप आधार कार्ड के माध्यम से आसानी से कर सकते है | 

Aadhar card se loan kaise le | आधार कार्ड से लोन कैसे ले | How to apply loan from aadhar card

ये बैंक देंगे लोने : अपने आधार कार्ड की सहायता से पर्सनल लोने के लिए आवेदन करना आसान है | किसी भी बैंक के जरिए आधार कार्ड से लोने ले सकते है | इसके साथ ही आपको अपना क्रेडिट स्कोर  भी चेक करना होगा | आपका क्रेडिट स्कोर 750 या उससे अधिक होना चाहिए | कई बार एप्लिकेशन का अप्रूवल 5 मिनट में ही आ जाता है और डिसबर्सल भी हो जाता है | 

आधार कार्ड से पर्सनल लोने इस तरह करे अप्लाई : 
  • आप आधार कार्ड का इस्तेमाल कर लोने के लिए आवेदन करने के लिए बैंक की आधिकारिक वेबसाइट  पर जाए | 
  •  आप बैंक का मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करके भी पर्सनल लोने के लिए अप्लाई कर सकते है | 
  • उसके बाद आपको एक OTP भेजा जाएगा | उसको आपको दर्ज  करना होगा | 
  • उसके बाद आपको पर्सनल लोने का विकल्प चुनना होगा | 
  • लोने राशि और  बाकि की जरुरी जानकारी आपको दर्ज करनी होगी | 
  • उसके बाद आपसे पैन कार्ड की डिटेल भी मांगी जा सकती है उसे भी आपको भरना होगा | 
  • उसके बाद फिर पूरी जानकारी बैंक द्वारा क्रॉस चेक की जाएगी | ऐसा करने के बाद अगर आपका लोने अप्रूव होता है तो आपका लोने आपके बैंक अकाउंट आ जाएगा | 
पर्सनल लोन की योग्यता शर्ते 
  • आवेदक की उम्र 21 -60 वर्ष के बिच होनी चाहिए | 
  • क्रेडिट स्कोर 750 या उससे अधिक होनी चाहिए 
  • कम -कम 2 साल का और वर्तमान कम्पनी के साथ न्यूनतम 1 वर्ष का काम काम अनुभव 
  • 15000 रु की नेट मासिक वेतन 
पर्सनल लोन के लिए जरुरी डॉक्युमेंट 
  • पासपोर्ट साइज फोटो के साथ विधिवत भरा हुआ एप्लिकेशन फॉर्म 
  • KYC दस्तावेज 
  • पहचान प्रमाण : मतदाता पहचान पत्र , आधार कार्ड , पासपोर्ट ,ड्राइविंग लाइसेंस | 
  • निवास प्रमाण : पासपोर्ट , यूटिलिटी बिल , आधार कार्ड | 
  • आय प्रमाण : सैलरी स्लिप , आईटीआर रिटर्न | 
  • बैंक /लोन संस्थानों द्वारा मांगे गए अन्य जरुरी दस्तावेज 
  • कुछ  बैंक या एनबीएफसी आपके आधार कार्ड को प्राइमरी पहचान प्रमाण के तौर पर मानते है , हालांकि ज्यादातर लेंडर लोन देने से पहले आपका क्रेडिट स्कोर , भुगतान क्षमता और जॉब प्रोफाइल जैसे कारको पर ध्यान देते है |

कोई टिप्पणी नहीं:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Blogger द्वारा संचालित.