LPG Price Change in August : राष्ट्रीय राजधानी सहित कई शहरों में एलपीजी की जो कीमत में ₹36 की कमी की गई है इंडियन आयल ने सोमवार को इसकी जानकारी दी इस नवीनतम कमी के साथ 19 किलो के वाणिज्य अब एलपीजी गैस सिलेंडर कीमत में 2012.50 रुप के बजाए 1976 होगी कोलकाता में 2132 रूपये की जगह कमर्शियल एलपीजी ₹2095 में मिलेगी। मुंबई मे इसकी कीमत घटकर 1936 रूपये और चेन्नई में 2140रूपये हो गई इसके पहले 5 जुलाई को 19 किलो कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम में 8.5 रूपये प्रति यूनिट की कमी की गई है।
दिल्ली और मुंबई, चेन्नई की प्रमुख शहरों में एक LPG सिलेंडर की कीमत 2012.60 रूपये 2132.60 रूपये 1972.30 रूपये 2177.30 रूपये थी।
उसी दिन घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में ₹50 प्रति यूनिट बढ़ोतरी की गई इससे पहले घरेलू सिलेंडर की कीमत में 19 मई 2022 को संशोधन किया गया था राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में फिलहाल ₹1053 प्रति एलपीजी गैस सिलेंडर के हिसाब से बिकता है इसके अलावा कोलकाता मुंबई और चेन्नई में क्रमश ₹1089 और ₹1052.5 रूपये 1068 रूपये बिकता हैं/
घरेलू रसोई LPG सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहींवाणिज्यिक एलपीजी ( Liquefied Petroleum Gas ) की कीमत में कमी के बावजूद 14.2 किलोग्राम घरेलू एलपीजी की कीमत में अभी भी कोई कमी नहीं आई है। पिछली बार इसमें 50 रुपये प्रति एलपीजी गैस सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई थी, जो पिछले साल दरों में आठवीं वृद्धि थी जिससे संचयी वृद्धि 244 रुपये हो गई। वाणिज्यिक LPG की दरों में राहत से होटल और रेस्तरां में भोजन की लागत में कमी आएगी।
अप्रैल और मार्च में भी 19 किलो वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 250 रुपये और प्रति LPG सिलेंडर 105 रुपये की वृद्धि की गई है। भारत में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए एलपीजी ( Liquefied Petroleum Gas ) सिलेंडर की दर मासिक रूप से संशोधित की जाती है।[4:44 pm, 07/08/2022] arbind910054974: उदयपुर 1084.5 इंदौर 1081 अंडमान 1129 कन्या कुमारी 1137 रांची 1110.5 आईजोल 1205 शिमला 1097.5 चंडीगढ़ 1062.5 श्रीनगर 1169 पटना 1142.5 डिब्रूगढ़ 1095 देहरादून 1072 चेन्नई 1068.5 आगरा 1065.5 लेह 1299 भोपाल 1058.5 बेंगलुरू 1055.5 दिल्ली 1053 जयपुर 1056.5 मुंबई 1052.5 विशाखापट्टनम 1061 अहमदाबाद 1060
कोई टिप्पणी नहीं: