PM Kisan Samman Nidhi Yojana Beneficiry list kaise check kare : - प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट कैसे चेक करे |
हैलो दोस्तों मेरे इस ब्लॉग में आप सभी को स्वागत है तो मेरे इस ब्लॉग में लास्ट तक बने रहिएगा दोस्तों जैसे की हम बता दे की pm kisan samman yojana में जो नई बृद्धि हुई उसके बारे में हम आपको बताने वाला हूँ , की प्रधान मंत्री किसान सम्मान योजना के नई लिस्ट कैसे चेक करे | मुझे आसा है की मेरे इस ब्लॉग के आगे के तरफ बढ़ाएंगे | इसलिए हम आपको इस ब्लॉग में पूरी जानकारी के साथ बताऊंगा | STEP BY STEP
PM Kisan Yojana Beneficiary New List: जैसे की हम बता दे की इस लिस्ट में नई बदलाव के साथ आपको पूरी जानकारी मिलने वाली है तो दोस्त इस ब्लॉग को आप देखे और समझे कियुकी आपलोगो जानकारी देना ही हमारा काम है हम अब बिलम्ब न करते हुए इस ब्लॉग में बताएँगे की नया लिस्ट में कौन सी बृद्धि हुई है |
हमारे देश के किसान के लिए ही एक केंद्र सर्कार ने नया किसान सम्मान निधि योजना चलाई जा रही है और इसी केंद्र सर्कार के तहत पात्र किसानो को वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है ,और हम आपको बता दे की अब तक पीएम किसान सम्मान निधि योजना वाले जो पैसा है वो किसानो को 11वी क़िस्त के रूप में दिए जा चुके है और सभ लाभार्थी 12 वी क़िस्त का पैसा का इंतजार कर रहे है ,तो आइये हम जानते है की 12 वी क़िस्त का पैसा कब आएगा
PM Kisan Samman Nidhi Yojana : हमारे देश भर के किसानो की आर्थिक स्थिति बेहतर करने के लिए मोदी सरकार ने पीएम किसान सामान योजना की शुरुआत की थी | इस योजना पात्र किसानो को सालाना 6000 हजार रुपये देने का प्रावधान है ,जिसे 2-2 हजार की तीन किस्ते में दी जाती है | पीएम किसान सामान निधि योजना के के 12 वी क़िस्त 31 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी ने सभी किसानो के कहते में ट्रांफर कर देगी | कई देशभर में 10 करोड़ से भी ज्यादा किसानो को सितम्बर में अगली क़िस्त मिलने की उम्मीद है | लेकिन उससे पहले उनका ई -केवाईसी करना जरुरी है |
ई -केवाईसी कराने वाले को ही मिलेगी क़िस्त :- प्रत्येक बित्त वर्ष में पहली क़िस्त मिलेगी अप्रैल से जुलाई के बिच और दूसरी क़िस्त अगस्त से लेकर नवम्बर के बिच मिलती है। इस हिसाभ से 12 वी क़िस्त का पैसा अगस्त से नवंबर के बिच खाते में आएगा।
लेकिन कुछ लोग गलत तरीके से योजना का फायदा उठा रहे है ,यह जानकारी सरकार को मिलने पर योजना में समय -समय पर कई बदलाव भी किये गए। पिछले दिनों सभी किसानो का ई -किवाइसि जरुरी किया गया है | सरकार की तरफ से यह जानकारी दी गई की ई -केवाईसी कराने वाले को ही क़िस्त का लाभ दिया जाएगा।
PM Kisan Yojana 2022: पीएम किसान योजना केंद्र सरकार के दोवारा संचालित की जाने वाले एक लोकप्रिय और लोक कल्याणकारी योजना है ,जिसके तहत सरकार किसानो को साल में 6000 हजार की राशि आर्थिक सहायता के तौर पर देगी ताकि उनको खेती बारी करने में आसानी हो पैसा किसानो को तीन किस्ते में किसान को प्रदान की जाएगी।
PM Kisan Beneficiry Status kaise Check Kare :
1. सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेवसाइट पर विजिट करें
2. अब आप इस के होम पेज पर पहुंच जायेंगे जहा आपको Beneficiry Status नाम का बिकल्प दिखाई देगा उस पर जा कर आपको क्लिक करना है
3. आपके सामने एक नया पेज खुलकर ओपन होगा जहा आपको आपने आधार नंबर या खता संख्या डालना होगा
4. अभी डिटेल्स दर्ज करने बाद आपको GET DATA के ऑप्शन पर जा कर क्लिक करना होगा
5. इस प्रकार आप आसानी से ऑनलाइन Beneficiry Status चेक कर पायेंगे |
PM KISAN SMMAN NIDHI YOJANA IMPORTNAT LIKS
Beneficiry list -Click Here
official websait -Click Here
कोई टिप्पणी नहीं: