Bank account mein mobile number link hai ya nahi kaise check Kare/ बैंक में मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं कैसे चेक करें2023

 बैंक में मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं कैसे चेक करें इसकी पूरी जानकारी यहां मिलेगा| बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर लिंक होना बहुत जरूरी है| क्योंकि इसके बिना आप बहुत से बैंकिंग सर्विस का लाभ नहीं उठा पाएंगे| कई अकाउंट होल्डर ऐसे भी हैं जिनका मोबाइल नंबर बैंक में लिंक तो है लेकिन यह नहीं पता कि कौन सा मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ है|



 अगर आपको भी नहीं पता है कि आपका कौन सा मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक है तो

परेशान होने की जरूरत नहीं है| अब आप घर बैठे ऑनलाइन  बैंक में मोबाइल नंबर चेक कर सकते

हैं| लेकिन इसके लिए आपको निर्धारित ऑनलाइन प्रक्रिया का सही तरीके से पालन करना होगा|

लिए स्टेप बाय स्टेप सरल तरीके से जानते हैं कि बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं

कैसे पता किया जाता है?





ऑनलाइन चेक करें बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं?Aadhar card me mobile number link kaise kare /आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कैसे करें 2023


1  बैंक में मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं चेक करने के लिए सबसे पहले  publi c financial management

सिस्टम की ऑफिशियल वेबसाइट में जाना है| इसके लिए गूगल सर्च बॉक्स में pfms.nic.in टाइप करके

इंटर करें या  दिए गए डायरेक्ट लिंक को चुने| इस लिंक के द्वारा आप सीधे ऑफिशल वेबसाइट में

जा सकेंगे- PFMS 

2 know your payments को चुने 

पीएफएमएस कि अभी साइट खोलने के बाद स्क्रीन पर आपको अलग-अलग अभी तक दिखाई देंगे|

हमें बैंक में मोबाइल नंबर चेक करना है इसलिए यहां know your payments  विकल्प को सिलेक्ट करेंगे|

3  अकाउंट नंबर इंटर करें

 अब स्क्रीन पर ऐप सर्च बॉक्स खुलेगा| इसमें सबसे पहले अपने बैंक का नाम लिखें और लिस्ट में

से अपने फोन का नाम सिलेक्ट करें| फिर दोबारा अपना अकाउंट नंबर इंटर करें| स्क्रीन में दिए गए

वेरिफिकेशन को निर्धारित बॉक्स में भरे| फ्रेंड रिक्वेस्ट मोबाइल नंबर बटन को चुने|

4  बैंक में मोबाइल नंबर चेक करें

 स्क्रीन पर ओटीपी फॉर यू आर  पेमेंट  सेंड टू रजिस्ट्रेशन मोबाइल का मैसेज दिखाई देगा| इस

मैसेज में बैंक में लिंक मोबाइल नंबर का पहला दो नंबर और अंतिम दिन नंबर दिखाई देगा|  इसे

आप पता कर सकते हैं कि आपके बैंक अकाउंट में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है|

5  ओटीपी कोड वेरीफाई करें

 अब आपके पास जितने भी मोबाइल नंबर है उससे चेक करें कि किस नंबर पर ओटीपी कोड प्राप्त

हुआ है| ओटीपी कोड प्राप्त होने के बाद उसे निर्धारित वक्त में भरकर वेरी भाई ओटीपी बर्तन को चुने|

ओटीपी कोड वेरीफाई होने के बाद कंफर्म हो जाएगा कि आपके बैंक अकाउंट में वही मोबाइल नंबर लिंक है|


सारांश


 बैंक में मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं चेक करने के लिए  pfms.nic.in वेबसाइट को ओपन करें|

इसके बाद डेस बोर्ड में know your  पेमेंट  विकल्प को चुनें| अब आप अकाउंट| सिक्योरिटी कोड

इंटर करें सबमिट कर दें| स्क्रीन पर आपके बैंक अकाउंट से जुड़े मोबाइल नंबर दिखाई देगा| इसके

साथ ही उस नंबर पर ओटीपी कोड भी प्राप्त होगा| इससे आप पता कर सकते हैं कि आपके खाते से

कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है| इसके पर इस नंबर पर मिस कॉल मोबाइल नंबर पता लगा सकते है|


बैंक अकाउंट से जुड़े मोबाइल नंबर कैसे चेक करें?Indian Bank Me Aadhar Card link kaise kare / इंडियन बैंक में आधार कार्ड लिंक कैसे करें?


 बैंक अकाउंट से मोबाइल नंबर चेक करने के लिए ऑनलाइन बातें एवं बैंक की मिस कॉल सर्विस 

उपलब्ध है| इसके लिए pfms. nic.inमैं साइड में जाकर अपना बैंक का नाम है उनका अकाउंट

नंबर एंटर करें| फिर आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर के बारे में पता लग  जाएगा|


बैंक में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है कैसे पता करें?Aadhar card se bank balance kaise check kare / आधार कार्ड से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें 2023


 बैंक में  कौन सा मोबाइल नंबर पता करने के लिए बैंक द्वारा जारी मिस कॉल नंबर पर मिस कॉल

कीजिए| मिस कॉल करने पर आपको मैसेज द्वारा बैंक के बैलेंस की जानकारी मिलेगा| नंबर पर बैंक

की तरफ से रिंग लाइन आए वही नंबर बैंक में लिंक होगा|


 बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े?mukhymantri Balak Balika Protsahan Yojana / मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना 2023?


 अगर आपके बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तब आप लिंक करवा सकते हैं|

इसके लिए बैंक की ब्रांच में जाकर मोबाइल नंबर फार्म भरना होगा| फिर अपना मोबाइल

नंबर देना होगा| इनके बाद निर्धारित बुकिंग प्रक्रिया के बाद आपका मोबाइल नंबर बैंक

अकाउंट से लिंक हो जाएगा|


 बैंक में मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं कैसे चेक करें इसकी 

पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप यहां हमने बताया है| अगर इसमें 

आपको कोई परेशानियां आए तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमें पूछ

 सकते हैं|  हम आपके सवालों का जवाब देने के लिए रिप्लाई 

जरूर करेंगे धन्यवाद|

कोई टिप्पणी नहीं:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Blogger द्वारा संचालित.