Aadhar card se bank account link kaise kare | आधार कार्ड बैंक कहते से लिंक कैसे करे | how to link aadhar card to bank account
आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से यह बताएंगे कि अगर आपका Bank Account आपके Aadhar Card से Link नहीं हैं तो आप अपने आधार कार्ड को अपने बैंक खाते से कैसे लिंक करवा सकते हैं? और अपने बैंक के शाखा प्रबंधक को Bank Account में Aadhar Card Link करवाने के लिए Application को कैसे लिखें?
आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक करने के लिए आवेदन कैसे करे
सेवा में
श्रीमान शाखा प्रबंधक
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (अपने बैंक का नाम)
लालगंज अजहरा, प्रतापगढ़ (अपने बैंक का पता)
विषय:- बैंक खाते से आधार कार्ड को लिंक करने के लिए
महोदय
सविनय निवेदन है कि मैं सुनील कुमार आपके बैंक का खाताधारक हूँ। मुझे अपने बैंक खाते को अपना आधार कार्ड से लिंक करवाना है। जिससे कि मेरा खाता और अधिक सुरक्षित हो सके।
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि मेरे बैंक खाते को साथ मेरा आधार कार्ड लिंक करने की कृपा करें जिसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।
दिनांक :- DD/MM/YYY
आपका विश्वासी
सुनील कुमार (अपना नाम लिखे)
खाता संख्या :- अपना खाता संख्या लिखे
मोबाइल नंबर :- अपना मो. नंबर लिखें
आधार कार्ड संख्या :- आधार कार्ड नं लिखें
हस्ताक्षर :- अपना हस्ताक्षर करें।
इस पोस्ट को जरूर पढ़े
Aadhar bank link status kaise check kare | आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक कैसे क
Aadhar card se bank balance kaise check kare | आधार कार्ड से बैंक बैलेंस कैसे चेक करे
आधार कार्ड से लोन कैसे ले | Loan kaise le Aadhar card se | how to apply loan from Aadhar card
यदि आपका बैंक खाता आप के आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो भविष्य में आपको बैंक से संबंधित किसी भी कार्य को करने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है इसलिए आपको जल्द से जल्द अपने बैंक खाते को आधार कार्ड से लिंक करवा लें जिससे आपको किसी भी दिक्कत का सामना ना करना पड़े।
लालगंज अजहरा, प्रतापगढ़ (अपने बैंक का पता)
सविनय निवेदन है कि मैं सुनील कुमार आपके बैंक का खाताधारक हूँ। मुझे अपने बैंक खाते को अपना आधार कार्ड से लिंक करवाना है। जिससे कि मेरा खाता और अधिक सुरक्षित हो सके।
सुनील कुमार (अपना नाम लिखे)
खाता संख्या :- अपना खाता संख्या लिखे
मोबाइल नंबर :- अपना मो. नंबर लिखें
आधार कार्ड संख्या :- आधार कार्ड नं लिखें
इस पोस्ट को जरूर पढ़े
Aadhar bank link status kaise check kare | आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक कैसे क
Aadhar card se bank balance kaise check kare | आधार कार्ड से बैंक बैलेंस कैसे चेक करे
आधार कार्ड से लोन कैसे ले | Loan kaise le Aadhar card se | how to apply loan from Aadhar card
ATM के द्वारा बैंक खाते से आधार कार्ड लिंक कैसे करे ?
यदि आप भी ऑनलाइन के जरिये! या बैंक नही जाना चाहते है! आप कुछ ही समय में ATM से कैसे आप बैंक खाते को आधार से लिंक कर सकते है! अब हम आपको आगे बतायेंगे! कि आप एटीएम कार्ड से बैंक खाते से आधार कार्ड को कैसे लिंक कर सकते है!
- सबसे पहले आप अपने बैंक शाखा के नजदीकी ATM में जाये!
- उसके बाद आप अपना एटीएम कार्ड स्वाइप करें!
- इसके बाद आप अपना पिन code को डाले!
- इस प्रोसेस के बाद आप सर्विस सर्विस रजिस्ट्रेशन पर click करें!
- और फिर आधार रजिस्ट्रेशन के option पर जाएँ!
- इसके बाद जो लोग इस सुविधा का लाभ उठाना चाहते है! अपने अकाउंट के प्रकार को चुने करेंट/सेविंग!
- और फिर आप अपना AADHAR कार्डका number submit करे!
- अब आपको आधार कार्ड नंबर कन्फर्म करने के लिए फिर से दोबारा से FILL करना होगा!
- इसके proses के बाद आपके आधार रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा!
- फिर आपके फ़ोन पर आया हुआ OTP submit करना होगा!
- इसके बाद आपका आधार बैंक से लिंक कर दिया जायेगा!
- बैंक द्वारा आपका आवेदन की स्वीकृति की जाएगी!
- इस प्रकार आपकी यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी!
Link bank account with Aadhaar through SMS?
यदि अप भी SBIके खाता धारक है! तो हम आप को बतायेंगे की आप! किस तरीके से एक SMS के जरिये अपना BANK account लिंक करा सकते है! इसके लिए आपको कही भी जाने जाने की जरूरत नही है! अब आप आपने फ़ोन के जरिये! एक मेसेज से गहर पर रह कर स्वयं आधार कार्ड लिंक कर सकते है! लेकिन उम्मीदवार को ध्यान देना होगा! की आपको उसी नंबर से मेसेज करना होगा! जो नंबर बैंक खाते में रजिस्टर हो! आप और किसी नंबर से मेसेज नही कर सकते है!
- सबसे पहले आपके पास एक मोबाइल फोन होना जरुरी है!
- आपको अपने फोन के मैसेज एप्प में जाना होगा!
- उसके बाद आपको इनबॉक्स में टाइप करना है! UID<space><Aaadhar Number<Account Number>
- उसके बाद आप इस मेसेज को 567676 पर भेज दें!
- आपको आधार बैंक से लिंक होने का मैसेज मिल जायेगा!
- यदि आपका आधार लिंक किसी भी स्थिति में नहीं होता! तो आपको बैंक जाने का आग्रह किया जायेगा! और यदि आपका फोन नंबर भी बैंक से लिंक नहीं होगा! तो भी आपके फोन में मैसेज द्वारा आपको सूचित कर दिया जायेगा!
कोई टिप्पणी नहीं: