Bank Account me mobile number link kaise kare | बैंक खता से मोबाइल नंबर लिंक कैसे करे | How to link mobile number to bank account
बैंक खाते मे मोबाईल नंबर रजिस्टर होने से बैंक अकाउंट मे लेनदेन की सभी जानकारी हमारे को घर बैठे ही मोबाईल फोन पर प्राप्त हो जाती है। अगर दोस्तों आपका भी बैंक खाता भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मे है, और आपके बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्टर नहीं है तो आज हम आपको SBI Online Mobile Number Registration की पूरी प्रोसेस बताने वाले है। आप इस लेख को अंत तक जरूर पढे।
ATM से बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर कैसे लिंक करे
दोस्तों आप ATM Machine से भी अपना मोबाइल नंबर आसानी से लिंक कर सकते है
1.ATM Machine पर जाने के बाद ATM Card Swipe करे
2.इनमें से आपको Mobile Registration Option पर Click के option पर Click करे
3.Mobile Registration Option पर Click करे और अपना ATM का Pin Number Enter करे Continue पर Click करे
4.Mobile Number Registration Option पर Click करे
5.Continue पर Click करने के बाद Screen पर Mobile Number Registration Option के ऑप्शन पर Click करे
6.इसके बाद New Registration का Option Show होगा New Registration – SBI Account में Number Register करने
के लिए इसे Select करे|
7.अपना mobile Number ATM Machine में Enter करे , पहले अपना Number Enter करे फिर Correct के Option पर Click करे|
8.इसके बाद एक बार फिर से अपना Re-enter New Number करे
9.Correct के Option पर Click करने के बाद Number को Confirm करने के लिए फिर से उसी Number को
Enter करके Confirm पर Click करे|
दोस्तों अब Screen पर “You Have Successfully Update Your Mobile Number ” आपको दिखाई देगा अब
आपके Phone Number पर एक Reference Number Receive होगा आपको वहा पर बताये गए Format में
उस Reference Number को 567676 पर Send करना है|
ऑफलाइन मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करे
दोस्तों अगर आप ऑफलाइन अपने नंबर को अपडेट कराना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बैंक की
ब्रांच में जाकर एप्लीकेशन देनी होगी. इसके साथ ही आपको अपना पहचान पत्र या आईडी प्रूफ भी देना
होगा. एप्लीकेशन देने के एक या दो दिन के बाद बैंक में आपका नंबर लिंक हो जाएगा.
मोबाइल ऐप से कैसे लिंक करे
दोस्तों आप SBI के मोबाइल ऐप से भी लॉग इन करके मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं-
आपको सबसे पहले SBI मोबाइल ऐप को लॉग इन करना होगा.
इसके बाद My Profile पर जाना होगा.
यहां आपको Edit के Option पर Click करना होगा.
इसके बाद नया Mobile Number और E-Mail id पर Click करना होगा.
और इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा.
इस OTP डालकर ‘सबमिट’ पर क्लिक करें.
इसके जरिए भी आपका नंबर लिकं हो जाएगा.
आधार कार्ड से लोन कैसे ले 2023 | Aadhar card se Loan kaise le | How To apply loan from Aadhar card
internet Banking के द्वारा SBI Bank Account मे मोबाईल नंबर Registration
इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा एसबीआई बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर जोड़ने के लिए नीचे बताए गए सभी स्टेप को आपको फॉलो करना है।
- सबसे पहले आपको स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाईट www.sbi.co.in को ओपन करना होगा।
- वेबसाईट के ओपन होने के बाद आपको सबसे पहले Username और Password डालने के बाद Log In कर लेना है।

- अब आपको अगला पेज ओपन होने के बाद Profile के ऊपर क्लिक करे।

- इसके बाद आपको Personal Details / Mobile के ऊपर क्लिक करना है।

- अब आपको अपने Profile Password को भरने के बाद Submit के बटन पर क्लिक करना है।

- जैसे ही आप Submit के बटन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने आपका नाम, ईमेल आईडी, मोबाईल नंबर देखने को मिल जाएगा। आपको Change Mobile Number Domestic Only के ऊपर क्लिक करना होगा।

- अब New Mobile Number के आगे आपको वो मोबाईल नंबर टाइप करना है। जो आप अपने बैंक अकाउंट मे रजिस्टर करना चाहते है।
- इसके बाद आपको Retype Mobile Number के आगे एक बार उसी नंबर को वापिस टाइप करने के बाद Submit के बटन पर क्लिक करना है।

- आपके सामने मोबाईल नंबर रजिस्टर करने के 3 ऑप्शन आ जाएंगे। आपको एक नंबर पर By OTP On Both The Mobile Number को सिलेक्ट करने के बाद Proceed के ऊपर क्लिक करना है।

- अगले पेज पर आपको आपके अकाउंट की डिटेल्स जैसे आपका नाम, अकाउन्ट का प्रकार, ब्रांच का नाम आदि आपको अपने अकाउंट को सिलेक्ट करने के बाद Procced के ऊपर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको अपने Debit Card को Select करने के बाद Confirm के ऊपर क्लिक करे।

- Debit Card की सभी जानकारी जैसे Month और Year को भरने के बाद Card Holder Name और Pin भरने के बाद केप्चा कोड को भरे और PROCCED के ऊपर क्लिक करे।
- इसके बाद आपको एक Reference Number देखने को मिल जाएगा। और Status के आगे Success लिखा हुआ आ जाएगा।

- आपके सामने अब Thanks For Registering Mobile Number लिखा हुआ आ जाएगा। आपको यहाँ पर बताया जाएगा की Process को Complete करने के लिए आपने जिस भी ऑप्शन को सिलेक्ट किया है। उसके द्वारा पूरा करे।

- अब आपके पुराने और नए दोनों मोबाईल नंबर पर बैंक के द्वारा अलग-अलग एक OTP और Reference नंबर भेज जाएगा।

- अब आपको दोनों मोबाईल नंबर से 567676 नंबर पर मैसेज भेजना होगा। मैसेज कैसे टाइप करना है, आप नीचे फोटो मे देख सकते है।

- जैसे ही आप अपने नए और पुराने नंबर से मैसेज सेंड करेंगे आपके बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्टर करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। और आपके बैंक खाते मे मोबाईल नंबर रजिस्टर हो जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं: