Aadhar card se mobile number link kaise kare | आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक कैसे करे | How to link mobile number to aadhar card
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कैसे करे – दोस्तों, इस पोस्ट पर जानेगें की आप आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कैसे कर सकते है आज आधार कार्ड कई जगह पर केवाईसी, फॉर्म करने के लिए आधार OTP द्वारा वेरीफाई करना होता है और आधार कार्ड नंबर में नाम, पता पर दिए गए डिटेल्स को पहचान करने के लिए आपको आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करना होता है.
आधार कार्ड से UPI पिन कैसे बनाए | Aadhar card se upi pin kaise banaye | How to aaply upi pin to aadhar cardआधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करे ऑफलाइन
आप आधार कार्ड में ऑनलाइन मोबाइल नंबर लिंक अपडेट करना चाहते है तो आप इंडियन पोस्ट पेमेंट्स बैंक ब्रांच पर आधार कार्ड में आधार कार्ड मोबाइल नंबर को लिंक करने के लिए रिक्वेस्ट फॉर्म डालकर मोबाइल नंबर ऑनलाइन लिंक कर सकते है।
1. सबसे पहले गूगल क्रोम पर IPPB लिखने के बाद click kare पर क्लिक करे।

2. अब तीन लाइन ☰ पर क्लिक करने के बाद Service Request क्लिक करे।
3. इसके बाद Non-IPPB Customer क्लिक करने के बाद Service Request Form – Doorstep Banking पर क्लिक करे।

4. अब All Fields & are required पर आने के बाद AADHAAR – Mobile Update टिक करे।

5. इसके बाद आप Mr, Mrs, Ms है उस टाइटल को सेलेक्ट करने के बाद नीचे दिए गए डिटेल्स को भरें।
- अब आधार कार्ड पर जो First Name, Last Name है वहीँ नाम को डाले।
- अब आप आधार कार्ड पर मोबाइल नंबर लिंक करना चाहते है उस Mobile Number & Email आईडी को डाले।
- इसके बाद अपना Address First Line पर House Number या Ward Number को डाले।
- अब Address Second Line पर गांव, तहसील, जिला राज्य डालने के बाद अपना एरिया PIN Code डाले।
- इसके बाद अपना नजदीकी Post Office को सेलेक्ट करने के बाद Any specific request पर Aadhaar Mobile Number Update डाले।
6. अब I Agree to term & Conditions पर टिक करने के बाद दिए गए Text Verification Code डालने के बाद Submit क्लिक करे।
UIDAI मोबाइल नंबर अपडेट फॉर्म
आप ऑनलाइन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करना नहीं जानते हैं तो आप UIDAI द्वारा संचालित आधार सेंटर जाकर आधार कार्ड में मोबाइल नंबर को अपडेट करवा सकते है आप AADHAAR ENROLMENT/ CORRECTION/ UPDATE फॉर्म को भरने के बाद 5 मिनट में आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक कर सकते है।
1. सबसे पहले गूगल पर AADHAAR ENROLMENT/ CORRECTION/ UPDATE सर्च करने के Form डाउनलोड करने के बाद फॉर्म को नीचे बताए गए भर लेना है।
2. अब Resident पर टिक करने के बाद Update Aadhaar Number UID: आधार कार्ड नंबर डाले।
3. इसके बाद Mobile Number पर टिक करने के बाद Gender सेलेक्ट करे।
4. अब अपना आधार कार्ड पर जो Address दिए है उस House No, Road Name, Village, City Name, Post Office Name और District, Sub District, State, Email, Mobile No, PIN Code डाले।
5. इसके बाद Introducer Based पर टिक करने के बाद अपना Name, Aadhaar Number डाले।
6. इसके बाद Applicants Signature / Thumbprint के ऊपर अपना सिग्नेचर करे।
अब आप आधार कार्ड सेंटर पर जाकर फॉर्म को जमा करके और अपना बिओमैट्रिक फिंगर देकर आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कर सकते है आधार एनरोलमेंट नंबर जेनरेट हो जाने के बाद आपके मोबाइल नंबर SMS आ जाएगा इसके बाद 24 या 48 घंटा के अंदर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक हो जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं: