aadhar card se loan kaise le 2023 | आधार कार्ड से लोन कैसे ले
जय हिन्द दोस्तो आज आप सभी को इस वेबसाइट के माध्यम से बतायेंगे की अगर आप सभी को लोन लेने के सोच रहे है तो आप के लिए बेहतर अवसर है आप अपने आधार कार्ड के माध्यम से लोन कैसे ले सकते हैं | आज हम ऐसी दुनिया में जी रहे हैं जहाँ हम घर बैठे कोई ऑनलाइन के माध्यम से जानकारी कर सकते हैं या कोई भी काम घर हो उसे घर बैठे आप सभी कर सकते हैं | ठीक वैसे ही आप अपने घर बैठे अपने ही आधार कार्ड के सहायता से 10000 से 50000 तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं | क्योंकि हम जानते हैं की लोन की आवश्यतकता किसी भी इंसान को कभी भी पड़ सकती है |
आज हम आप सभी को एक ऐसे वेबसाइट को लेकर आए है जो आप सभी को आधार कार्ड के सहायता से आप अपने स्मार्ट फ़ोन के द्रारा आप लोन ले सकते है अगर आप इस लोन लेने की पूरी जानकारी चाहते हैं तो आप इस वेबसाइट को अंत तक अवलोकन करें और घर बैठे लोन को प्राप्त करें | और आप सभी को लोन लेने की जो भी पात्रता , आवेदन प्रक्रिया एवं अन्य कोई जानकारी प्रपात कर सकते हैं |
aadhar card se lon lene ke liye patrata
. इसके लिए आवेदन केवल भारत वासी के ही लोग कर सकते हैं |
. आवेदन करने वाले की आयु 18 से 60 वर्ष तक ही होना चाहीए |
. आपको अपना वार्षिक आय की जानकारी देना होगा |
. बैंक डिटेल्स देनी होगी |
. आपके पास इंटरनेट से कनेक्टेड स्मार्टफोन जरुर होनी चाहिए |
aadhar card se lon lene ke liye jaruri dastavej
. आईडी प्रमाण पत्र
. आधार कार्ड
. वर्तंमान निवास प्रमाण पत्र
. वेतन पाने का प्रमाण पत्र
. स्वयं रोजगार का प्रमाण पत्र
. मोबाइल नंबर
Aadhar card se loan kaise apply kare
वैसे तो आधार कार्ड से लोन लेने के लिए अनेकों तरीके है लेकिन आज यहां हम आपसे सबसे आसान तरीका बताएंगे जिसके जरिए आप अपने फोन के मध्य से आसानी से लोन प्राप्त कर सकते है। मशहूर मनीटैप लोन एप के माध्यम से आप 1000 से 5 लाख तक लोन चुटकियों भर में ले सकते है। चलिए जानते है पूरा प्रोसेस।
- सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में मनीटैप ऐप डाउनलोड करना पड़ेगा और फिर इसे ओपन कर लीजिए।
- आपके सामने कुछ नियम तथा शर्तें प्रदर्शित होंगे उनको पढ़ने के बाद आप एग्री कर दीजिए।
- अब आपसे 10 मोबाइल अंकों का मोबाइल नंबर पूछा जाएगा।
- 10 नंबर का अंक डालने के बाद आपको ओटीपी के लिए पूछा जाएगा। आपको ओटीपी प्राप्त करने के लिए गया तो ओटीपी पर क्लिक करना पड़ेगा।
- ओटीपी मिलने पर आपको वेरीफाई करना पड़ेगा, उसके बाद आपके सामने दूसरा पेज खुलेगा जिसमें नाम, आयु, शहर, पैन नंबर आदि का विवरण भरना होता है। इसे पूरा भरे।
- एक बार आप अपनी लोन लेने की पात्रता को जांच कर लीजिए।
- इसके बाद आप आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करके KYC कंप्लीट कर लीजिए।
- इसके बाद आपको लोन की समय अवधि का चुनाव करना है और अगले स्टेप में Fund Transfer पर क्लिक कर देना है।
- कुछ समय बाद आपके लोन अप्रूवल को स्वीकार कर दिया जाएगा। और सारी राशि बैंक में स्थानांतरित कर दी जाएगी।
इस तरह से लोन प्रीकिया पूरी हो जाती है।
AADHAR CARD से ऑनलाइन लोन लेने की तरीका ? AADHAR CARD SE LON LENE KI TARIKA SIKHE
यदि आप भी ऑनलाइन पर्सनल लोन आवेदन करना चाहते है , जो आधार कार्ड के सहायता से हो सकता है, तो निचे दी गई ऑप्सनो के अच्छी तरह से और पढ़कर स्टेप बाय स्टेप जानकारी ले ;
. सबसे पहले ,अपने आधार कार्ड के साथ अपने बैंक की आधिकारिक के वेबसाइड पर जय |
. आप बैंक के मोबाइल ऐप का भी उपयोग करके पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |
. उसके बाद आपके पास एक otp आयेगा ,जिसे आप दर्ज करना होगा |
. आपको अपने आवेदन में पसर्नल लोन के विकल्प का चयन करना होगा और आवेदन करने के लिए लोन
कोई टिप्पणी नहीं: