आधार नंबर से बैंक बैलेंस चेक कैसे करें : Aadhar Card Se Bank Balance Check online

जून 16, 2023

 आधार नंबर से बैंक बैलेंस चेक | Aadhar Card Se Bank Balance Kaise Dekhen | आधार कार्ड के द्वारा बैंक खाते कि जानकारी कैसे प्राप्त करें | आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करना

यदि आप अपने बैंक खाते का बैलेंस आधार कार्ड से देखना चाहते हैं तो आपके लिए बेहद खास जानकारी देने वाले हैं | आप अपने खाते का बैलेंस देखने के लिए अपने आधार कार्ड का उपयोग कर सकते हैं| यदि आपका आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक है तो इसके बहुत सारे फायदे होते हैं| भारत सरकार द्वारा चलायी गयी सभी योजनाओं के तहत दी जाने वाली सहायता राशि भी सीधी आपके खाते में आ जाती है| अतः इससे आपको योजना का शत प्रतिशत लाभ मिल जाता है| आएये जानते हैं, आप अपने आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करना online आधार नंबर से बैंक बैलेंस चेक के माध्यम से भी संभव है|



आधार नंबर से बैंक बैलेंस चेक करें?

यदि आप आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करना है तो आपको निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है| इन पदों के माध्यम से आप जियो फोन में आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो भी कर सकते हैं| इसके लिए आपके पास अपना खुद का UPI Pin नंबर होना चाहिए तथा इसके साथ ही आपका बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए| आएये जानते हैं आधार कार्ड से बैंक का बैलेंस चेक करना

Aadhar card me mobile number kaise link kare | आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कैसे करे , मोबाइल नंबर आधार कार्ड में लिंक कैसे करे

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन में डायल पेड खोलना है तथा इसके बाद *99# डायल करना है|
  • इसके बाद आपके सामने स्क्रीन पर निम्न आप्शन आयेंगे-
  • Send Money (पैसे भेजो)
  • Request Money (आकांक्षित रकम)
  • Check Balance (बैलेंस चेक)
  • My Profile (मेरी प्रोफाइल)
  • Pending Requests (अनुरोध लंबित)
  • Transactions (लेन-देन)
  • UPI PIN (यूपीआई पिन)
  • अब आपको बैंक बैलेंस चेक करना है इसलिए आपको 3 नंबर डालकर send के आप्शन पर क्लिक करना है |
  • इसके बाद आपको अपनी युपीआई पिन ( UPI PIN ) डालकर ओके करना है |
  • अब आपकी स्क्रीन पर सन्देश के रूप में बैंक बैलेंस दिखाई दे देगा |

इस प्रकार से बैंक बैलेंस चेक करने की खास बातें

  • यह बैंक बैलेंस चेक करने की पद्दति / तरीका बहुत ही आसान है तहत इसके माध्यम से बैंक बैलेंस देख सकते हैं|
  • जियो फ़ोन से भी और आप किसी भी कीपैड मोबाइल से भी बैंक बैलेंस देख सकते हैं|
  • इस प्रकार से बैंक बैलेंस देखने के लिए आपको किसी भी प्रकार के इन्टरनेट की जरुरत नहीं होती है|

आधार नंबर से बैंक बैलेंस चेक : दूसरा तरीका 

यदि आपको ऊपर दिए गए तरीके से बैंक बैलेंस देखने में कठिनाई हो रही है तो आपके लिए एक दूसरा तरीका भी है, जिसके माध्यम से आपको अपने आधार कार्ड से बैंक खाते का बैलेंस देखना आसान होगा| आपके लिए यह तरीका तभी काम आयेगा जब आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए| यदि आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक नहीं है तो आपको पहले अपने आधार कार्ड से मोबाइल नंबर से लिंक करना होगा|

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल नंबर पर *99*99*1# डायल करना है|
  • इसके बाद आपको अपने 12 अंकों का आधार नंबर डालना है|
  • अब आपको पुनः अपने आधार कार्ड नंबर डालकर पुष्टि करनी है|
  • इसके बाद यदि आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से जुड़ा हुआ है तो बैंक बैलेंस का विवरण प्राप्त हो जायेगा अन्यथा नहीं होगा|

आधार नंबर से बैंक बैलेंस चेक : तीसरा तरीका 

तीसरा तरीका USSD कोड दे जरिये बैंक बैलेंस चेक करना है| USSD कोड से बैंक बैलेंस चेक करना बहुत आसान है| इसके लिए आपको अपना मोबाइल नंबर बैंक खाते से जोड़ना है| यदि आपका मोबाइल नंबर बैंक खाते से जुड़ा हुआ नहींहै तो आप इस तरीके से बैंक बैलेंस नहीं देख सकते|


  • सबसे पहले आपको अपने डायल पैड खोलकर उसमें USSD कोड डालकर डायल करने हैं|
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर इस प्रकार से आप्शन दिखाई देंगे|
  1. Account Balance
  2. Mini Statement
  3. Send Money Using MMID
  4. Send Money Using IFSC
  5. Show MMID
  6. Change MPIN
  7. Generate OTP
  • इन आप्शन में से आपको Account Balance का चयन करना है| यह ऑप्शन जिस क्रमांक पर आता है, वह क्रमांक डालकर send पर क्लिक करना है|
  • अब आपकी स्क्रीन पर बैंक खाता संख्या और बैंक खाते का बैलेंस दिख जायेगा|
  • इस प्रकार से आप आधार नंबर से बैंक बैलेंस चेक कर सकते है। 

 आधार नंबर से बैंक बैलेंस चेक | Aadhar Card Se Bank Balance Kaise Dekhen | आधार कार्ड के द्वारा बैंक खाते कि जानकारी कैसे प्राप्त करें | आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करना

यदि आप अपने बैंक खाते का बैलेंस आधार कार्ड से देखना चाहते हैं तो आपके लिए बेहद खास जानकारी देने वाले हैं | आप अपने खाते का बैलेंस देखने के लिए अपने आधार कार्ड का उपयोग कर सकते हैं| यदि आपका आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक है तो इसके बहुत सारे फायदे होते हैं| भारत सरकार द्वारा चलायी गयी सभी योजनाओं के तहत दी जाने वाली सहायता राशि भी सीधी आपके खाते में आ जाती है| अतः इससे आपको योजना का शत प्रतिशत लाभ मिल जाता है| आएये जानते हैं, आप अपने आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करना online आधार नंबर से बैंक बैलेंस चेक के माध्यम से भी संभव है|



आधार नंबर से बैंक बैलेंस चेक करें?

यदि आप आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करना है तो आपको निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है| इन पदों के माध्यम से आप जियो फोन में आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो भी कर सकते हैं| इसके लिए आपके पास अपना खुद का UPI Pin नंबर होना चाहिए तथा इसके साथ ही आपका बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए| आएये जानते हैं आधार कार्ड से बैंक का बैलेंस चेक करना

Aadhar card me mobile number kaise link kare | आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कैसे करे , मोबाइल नंबर आधार कार्ड में लिंक कैसे करे

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन में डायल पेड खोलना है तथा इसके बाद *99# डायल करना है|
  • इसके बाद आपके सामने स्क्रीन पर निम्न आप्शन आयेंगे-
  • Send Money (पैसे भेजो)
  • Request Money (आकांक्षित रकम)
  • Check Balance (बैलेंस चेक)
  • My Profile (मेरी प्रोफाइल)
  • Pending Requests (अनुरोध लंबित)
  • Transactions (लेन-देन)
  • UPI PIN (यूपीआई पिन)
  • अब आपको बैंक बैलेंस चेक करना है इसलिए आपको 3 नंबर डालकर send के आप्शन पर क्लिक करना है |
  • इसके बाद आपको अपनी युपीआई पिन ( UPI PIN ) डालकर ओके करना है |
  • अब आपकी स्क्रीन पर सन्देश के रूप में बैंक बैलेंस दिखाई दे देगा |

इस प्रकार से बैंक बैलेंस चेक करने की खास बातें

  • यह बैंक बैलेंस चेक करने की पद्दति / तरीका बहुत ही आसान है तहत इसके माध्यम से बैंक बैलेंस देख सकते हैं|
  • जियो फ़ोन से भी और आप किसी भी कीपैड मोबाइल से भी बैंक बैलेंस देख सकते हैं|
  • इस प्रकार से बैंक बैलेंस देखने के लिए आपको किसी भी प्रकार के इन्टरनेट की जरुरत नहीं होती है|

आधार नंबर से बैंक बैलेंस चेक : दूसरा तरीका 

यदि आपको ऊपर दिए गए तरीके से बैंक बैलेंस देखने में कठिनाई हो रही है तो आपके लिए एक दूसरा तरीका भी है, जिसके माध्यम से आपको अपने आधार कार्ड से बैंक खाते का बैलेंस देखना आसान होगा| आपके लिए यह तरीका तभी काम आयेगा जब आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए| यदि आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक नहीं है तो आपको पहले अपने आधार कार्ड से मोबाइल नंबर से लिंक करना होगा|

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल नंबर पर *99*99*1# डायल करना है|
  • इसके बाद आपको अपने 12 अंकों का आधार नंबर डालना है|
  • अब आपको पुनः अपने आधार कार्ड नंबर डालकर पुष्टि करनी है|
  • इसके बाद यदि आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से जुड़ा हुआ है तो बैंक बैलेंस का विवरण प्राप्त हो जायेगा अन्यथा नहीं होगा|

आधार नंबर से बैंक बैलेंस चेक : तीसरा तरीका 

तीसरा तरीका USSD कोड दे जरिये बैंक बैलेंस चेक करना है| USSD कोड से बैंक बैलेंस चेक करना बहुत आसान है| इसके लिए आपको अपना मोबाइल नंबर बैंक खाते से जोड़ना है| यदि आपका मोबाइल नंबर बैंक खाते से जुड़ा हुआ नहींहै तो आप इस तरीके से बैंक बैलेंस नहीं देख सकते|


  • सबसे पहले आपको अपने डायल पैड खोलकर उसमें USSD कोड डालकर डायल करने हैं|
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर इस प्रकार से आप्शन दिखाई देंगे|
  1. Account Balance
  2. Mini Statement
  3. Send Money Using MMID
  4. Send Money Using IFSC
  5. Show MMID
  6. Change MPIN
  7. Generate OTP
  • इन आप्शन में से आपको Account Balance का चयन करना है| यह ऑप्शन जिस क्रमांक पर आता है, वह क्रमांक डालकर send पर क्लिक करना है|
  • अब आपकी स्क्रीन पर बैंक खाता संख्या और बैंक खाते का बैलेंस दिख जायेगा|
  • इस प्रकार से आप आधार नंबर से बैंक बैलेंस चेक कर सकते है। 

Aadhar card me mobile number kaise link kare | आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कैसे करे , मोबाइल नंबर आधार कार्ड में लिंक कैसे करे

जून 14, 2023

 हेलो दोस्तों मैं आप सभी को स्वागत करता हूं दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आप सभी को जानकारी देंगे आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कैसे करने हैं अगर दोस्तों आप चाहते हैं के ऑनलाइन घर बैठे आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करना तो मात्र 2 मिनट के अंदर आप अपने खुद के मोबाइल से आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कर सकते हो दोस्तों आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए कहीं भी आपको जाने की जरूरत नहीं है ऑनलाइन अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कर सकते हो दोस्तों आधार कार्ड में मोबाइल नंबर ऑनलाइन लिंक करने के लिए ₹50 आपको देना होगा और 2 मिनट के अंदर आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करना है इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताता हूं


आप अधर कार्ड कैसे डाउनलोड करे सोच रहे है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है आप अपने मोबाईल या कंप्यूटर से अधर कार्ड प्रिंट निकाल सकते है और आप अधर कार्ड से सिम कार्ड ,बैंक केवाईसी ,बेंके में अकाउंट ओपन ,रेल्वे टिकट बुकिंग आजकल रिजव्रेशन करवाने पर आपसे अधर मांगते है भारतीय विशिष्ट unique identification authorith of india uldal से अधर कार्ड डाउनलोड कर सकते है | 

आज मै आपको अधर कार्ड को ऑनलइन कैसे डाउनलोड करे इसके सबसे आसान तरीके बताने वाला हूँ अधर कार्ड को अधर कार्ड को अधर नंबर ,एनरोलमेट नंबर ,वचुराल आईडी के माध्यम से आसानी डाउनलोड किया जा सकता है अधर कार्ड से लिंक मोबाईल के अधर पर E Aadhar Download कर सकते है |  


आधार से लिंक मोबाईल से आधार कार्ड डॉउनलोड करे अगर आप आधार कार्ड को डाउनलोड करना या E Aadhar Download प्रिंट करना चाहते है तो आप निचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करे | 

#1 . सबसे पहले मोबाईल या लैपटॉप पर गूगल क्रोम ओपन करे | 

#2 अब आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के लिए My Aadhar लिखकर सर्च करे | 

#3 . इसके बाद आधार कार्ड की आँफिसियल वेबसाइट "myaadhar.uidiai.gov.in"पर क्लिक करे | 



#4 . इसके बाद ई -आधार कार्ड डाउलोड करे Login पर क्लिक करे | 



#5 . अब 12 अंको की Aadhaar numbar,Captha इमेज पर दिया गए कोड को डालने के बाद Send OTP पर क्लिक करे 


#6 . इसके बाद आधार कार्ड से लिंक्ड मोबाईल पर 6 अंको की Adhar OTP आया होगा उस OTP को डालने के बाद Login पर क्लिक करे | 

#7 . इसके बाद Downlid Aadhar पर क्लिक करे |

#. 8 इसके बाद आपका नाम ,आधार फोटो ,आईडी डिटेल्स दिखेगा Donload पर क्लिक  करे | 


# 9 . इसके बाद आधार कार्ड Download हो जाएगा अब आधार को ओपन करने पर आपसे Password मांगेगा | 


आप सोच रहे है मेरा आधार कार्ड पॉसवर्ड क्या है आपकी Name,Date of Birth को पासवर्ड बनाए अगर आपका नाम  Sheedhn Lahare है और जन्म तारिख ०1/०1/199 है (Example:SHEE1999)

 



 हेलो दोस्तों मैं आप सभी को स्वागत करता हूं दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आप सभी को जानकारी देंगे आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कैसे करने हैं अगर दोस्तों आप चाहते हैं के ऑनलाइन घर बैठे आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करना तो मात्र 2 मिनट के अंदर आप अपने खुद के मोबाइल से आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कर सकते हो दोस्तों आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए कहीं भी आपको जाने की जरूरत नहीं है ऑनलाइन अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कर सकते हो दोस्तों आधार कार्ड में मोबाइल नंबर ऑनलाइन लिंक करने के लिए ₹50 आपको देना होगा और 2 मिनट के अंदर आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करना है इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताता हूं


आप अधर कार्ड कैसे डाउनलोड करे सोच रहे है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है आप अपने मोबाईल या कंप्यूटर से अधर कार्ड प्रिंट निकाल सकते है और आप अधर कार्ड से सिम कार्ड ,बैंक केवाईसी ,बेंके में अकाउंट ओपन ,रेल्वे टिकट बुकिंग आजकल रिजव्रेशन करवाने पर आपसे अधर मांगते है भारतीय विशिष्ट unique identification authorith of india uldal से अधर कार्ड डाउनलोड कर सकते है | 

आज मै आपको अधर कार्ड को ऑनलइन कैसे डाउनलोड करे इसके सबसे आसान तरीके बताने वाला हूँ अधर कार्ड को अधर कार्ड को अधर नंबर ,एनरोलमेट नंबर ,वचुराल आईडी के माध्यम से आसानी डाउनलोड किया जा सकता है अधर कार्ड से लिंक मोबाईल के अधर पर E Aadhar Download कर सकते है |  


आधार से लिंक मोबाईल से आधार कार्ड डॉउनलोड करे अगर आप आधार कार्ड को डाउनलोड करना या E Aadhar Download प्रिंट करना चाहते है तो आप निचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करे | 

#1 . सबसे पहले मोबाईल या लैपटॉप पर गूगल क्रोम ओपन करे | 

#2 अब आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के लिए My Aadhar लिखकर सर्च करे | 

#3 . इसके बाद आधार कार्ड की आँफिसियल वेबसाइट "myaadhar.uidiai.gov.in"पर क्लिक करे | 



#4 . इसके बाद ई -आधार कार्ड डाउलोड करे Login पर क्लिक करे | 



#5 . अब 12 अंको की Aadhaar numbar,Captha इमेज पर दिया गए कोड को डालने के बाद Send OTP पर क्लिक करे 


#6 . इसके बाद आधार कार्ड से लिंक्ड मोबाईल पर 6 अंको की Adhar OTP आया होगा उस OTP को डालने के बाद Login पर क्लिक करे | 

#7 . इसके बाद Downlid Aadhar पर क्लिक करे |

#. 8 इसके बाद आपका नाम ,आधार फोटो ,आईडी डिटेल्स दिखेगा Donload पर क्लिक  करे | 


# 9 . इसके बाद आधार कार्ड Download हो जाएगा अब आधार को ओपन करने पर आपसे Password मांगेगा | 


आप सोच रहे है मेरा आधार कार्ड पॉसवर्ड क्या है आपकी Name,Date of Birth को पासवर्ड बनाए अगर आपका नाम  Sheedhn Lahare है और जन्म तारिख ०1/०1/199 है (Example:SHEE1999)

 



Aadhar card se bank balance kaise check kare | आधार कार्ड से बैंक बैलेंस कैसे पता कर

जून 11, 2023

 हेलो दोस्तों मैं आप सभी को स्वागत करता हूं इस पोस्ट के माध्यम से दोस्तों आज हम इस पोस्ट में आप सभी को जानकारी देंगे आधार कार्ड से बैंक बैलेंस कैसे चेक करना है अगर दोस्तों आपका आधार कार्ड आपके बैंक अकाउंट से लिंक है तो आप घर बैठे मात्र 2 मिनट के अंदर आप दोस्तों पता कर सकते हैं कि आपके अकाउंट में कितना टोटल है वैसे दोस्तों आपका खाता किसी भी बैंक में हो आप सिर्फ आधार कार्ड के नंबर डालकर अपने अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए दोस्तों इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़कर इस पोस्ट में आप सभी को अच्छी तरह से जानकारी दिया गया है


यदि आप अपने बैंक खाते का बैलेंस आधार कार्ड से देखना चाहते हैं तो आपके लिए बेहद खास जानकारी देने वाले हैं.

खाते का बैलेंस देखने के लिए अपने आधार कार्ड का उपयोग कर सकते हैं यदि आपका आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक है

तो इसके बहुत सारे फायदे होते हैं भारत सरकार द्वारा चलाई गई सभी योजनाओं के तहत दी जाने वाली सहायता राशि भी

सीधी आपके खाते में आ जाती है इसके आपको योजना का शत प्रतिशत लाभ मिल जाता है आइए जानते हैं आप अपने

आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करना online आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं App के माध्यम से कर

सकते हैं 

Bank account mein mobile number Kaise link Karen: मोबाइल नंबर को बैंक अकाउंट से लिंक कैसे करें 2023


आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करने का दूसरा तरीका 

यदि आपको ऊपर दिए गए तरीके से बैंक बैलेंस देखने में कठिनाई हो रही है तो आपके लिए एक दूसरा तरीका भी है

जिसके माध्यम से आपको अपने आधार कार्ड से बैंक खाते का बैलेंस देखना आसान होगा आपके लिए यह तरीका तभी

काम आएगा जब आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए कि आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक नहीं है

तो आपको पहले अपने आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक कराना होगा

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल नंबर पर *99*99*1#डायल करना है इसके बाद आपको 12 हमको का आधार नंबर डालना है अब आपको पुनः अपने आधार कार्ड नंबर डायल पुष्टि करनी है इसके बाद यदि आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से जुड़ा हुआ है तो बैंक बैलेंस का प्राप्त कर सकते हैं अन्यथा नहीं हो पाएगा

आधार कर्ड से बैंक बैलेंस चेक करने का ; तीसरा तरीका
तीसरा तरीका ussd कोड दे जरिये बैंक बैलेंस चेक करना है ussd कोड से बैंक बैलेंस चेक करना बहुत आसान है।
इसके लिए आप को अपना मोबाईल नम्बर बैंक कहते से जुड़ा हुआ नहीं है तो आप इस तरिके से बैंक बैलेंस नहीं देख पाएगे
सबसे पहले आपको अपने डायल पैड खोलकर उसमे ussd कोड डालकर डायल करना है।
इसके बाद आपकी स्क्रीन पर इस प्रकार ऑप्शन दिखाई देगा
1. Account Balnce
2. Mini staement
3. send money using mmid
4. show money using ifsc
5. show mmid
6 .change mpin
7. generate otp

इस ऑप्शन में से आपको Account balance का चयन करना है ऑप्शन जिस क्रमाक पर आता है वह क्रमाक डालकर send पर क्लिक करना है अब आपकी स्क्रीन पर बैंक खता सख्या और बैंक खाते का बैलेंस दिख जायेगा

बैंक अकाउंट में आधार कार्ड कैसे लिंक करे।

नेट बैंकिग , एटीएम , ऑफिसियल वेबसाइड एसएमस के माध्यम अपना आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक कर सकते है। यदि आप आधार कार्ड से बैंक खाते को लिंक करते हो तो इसके लिए आपको बहुत सारि सुबिधाएँ प्राप्त होती है

जैसे मनरेगा योजना में काम करने वालों को उनकी मजदूर खाते में पहुंचा दी जाती है डीवीडी के माध्यम से लगाती के खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए जाते हैं और साथ ही सरकार द्वारा कई ऐसी योजनाएं चलाई जाती है जिसमें आपका खाता आधार से लिंक होना जरूरी होता है . 


एमएमएस द्वारा बैंक खाते को आधार से लिंक करें? 


यदि आप एसबीआई खाताधारक है तो हमें आपको बताने वाले हैं की आप किस प्रकार एसएमएस   माध्यम से अपना बैंक खाता लिंक करा सकते हैं इसके लिए आपको कहीं भी जाने की जरूरी नहीं है आप अपने फोन के माध्यम से एक मैसेज से ही घर बैठे आधार लिंक कर सकते हैं लेकिन उम्मीदवार ध्यान दें आपको उसी नंबर से मैसेज करना होगा जो बैंक खाते में रजिस्टर हो आप अन्य किसी  और नंबर से मैसेज नहीं कर सकते हैं आइए जानते हैं किस प्रकार मैसेज द्वारा आधार बैंक अकाउंट से लिंक करा सकते हैं 

सबसे पहले आपके पास एक मोबाइल फोन होना जरूरी है. आपको अपने फोन के मैसेज ऐप में जाना होगा. उसके बाद आपको इनबॉक्स में टाइप करना है uid< space><aadhar  number <account number> 

उसके बाद

आप इस मेसेज को 567676 पर भेज दे।
आपको बैंक से लिंक होने का मैसे ज मिल जायेगा।
अगर आपका आधार लिंक किसी भी स्थिति में नहीं होता तो आपको बैंक जानेका आग्रह किया जायेगा और यदि आपका फोन नम्बर भी बैंक से लिंक नहीं होगा तो भी आपके फोन में मैसेज द्वारा सूचित कर दिया जायेगा

ऑनलाइन आधार बैंक से लिंक कैसे करें 

यदि आप नेट बैंकिंग के द्वारा आधार लिंक नहीं कराना चाहते हैं तो आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी घर बैठे आवेदन कर सकते हैं और इसके लिए आप हमारे लिए हुए ब्लॉक कर सकते हैं हम यहां पर स्टेट बैंकऑफ इंडिया के बारे में बता रहे हैं जिस शाखा में अकाउंट है आप उसी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर लिंक कर सकते हैं के माध्यम से online procss for linkng  aadhr card to bank account के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं

 सबसे पहले आपको अपने बैंक शाखा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा  जैसा कि नीचे दी गई पिक्चर में दिखाया गया है

इसके बाद आपके सामने एक होम पेज  खुल जाएगा. होम पेज पर आपको लविंग के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जैसे कि आप नीचे दिए गए पिक्चर में देख सकते हैं 

लॉग इन करने के बाद आपको आधार लिंक में जाकर अपडेट आधार बैंक अकाउंट का एक लिंक आएगा उसी लिंक पर क्लिक करना होगा

 इसके बाद आपको सामने एक नया पेज खुल जाएगा यहां आपको अपना अकाउंट नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा

 उसके बाद आपको अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा और कंफर्म करना होगा 

इसके बाद नियम और दिशा -निर्देश को पढ ले और ट्रिक पर दे और अतः में आपको सब्मिट करता के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। आपके रजिस्टर मोबाईल पर आपके आधार लिंक होने का मैसेज आ जायेगा।

इस प्रकार आपकी प्रक्रिया यह समाप्त हो जाएगी।



 हेलो दोस्तों मैं आप सभी को स्वागत करता हूं इस पोस्ट के माध्यम से दोस्तों आज हम इस पोस्ट में आप सभी को जानकारी देंगे आधार कार्ड से बैंक बैलेंस कैसे चेक करना है अगर दोस्तों आपका आधार कार्ड आपके बैंक अकाउंट से लिंक है तो आप घर बैठे मात्र 2 मिनट के अंदर आप दोस्तों पता कर सकते हैं कि आपके अकाउंट में कितना टोटल है वैसे दोस्तों आपका खाता किसी भी बैंक में हो आप सिर्फ आधार कार्ड के नंबर डालकर अपने अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए दोस्तों इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़कर इस पोस्ट में आप सभी को अच्छी तरह से जानकारी दिया गया है


यदि आप अपने बैंक खाते का बैलेंस आधार कार्ड से देखना चाहते हैं तो आपके लिए बेहद खास जानकारी देने वाले हैं.

खाते का बैलेंस देखने के लिए अपने आधार कार्ड का उपयोग कर सकते हैं यदि आपका आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक है

तो इसके बहुत सारे फायदे होते हैं भारत सरकार द्वारा चलाई गई सभी योजनाओं के तहत दी जाने वाली सहायता राशि भी

सीधी आपके खाते में आ जाती है इसके आपको योजना का शत प्रतिशत लाभ मिल जाता है आइए जानते हैं आप अपने

आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करना online आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं App के माध्यम से कर

सकते हैं 

Bank account mein mobile number Kaise link Karen: मोबाइल नंबर को बैंक अकाउंट से लिंक कैसे करें 2023


आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करने का दूसरा तरीका 

यदि आपको ऊपर दिए गए तरीके से बैंक बैलेंस देखने में कठिनाई हो रही है तो आपके लिए एक दूसरा तरीका भी है

जिसके माध्यम से आपको अपने आधार कार्ड से बैंक खाते का बैलेंस देखना आसान होगा आपके लिए यह तरीका तभी

काम आएगा जब आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए कि आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक नहीं है

तो आपको पहले अपने आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक कराना होगा

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल नंबर पर *99*99*1#डायल करना है इसके बाद आपको 12 हमको का आधार नंबर डालना है अब आपको पुनः अपने आधार कार्ड नंबर डायल पुष्टि करनी है इसके बाद यदि आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से जुड़ा हुआ है तो बैंक बैलेंस का प्राप्त कर सकते हैं अन्यथा नहीं हो पाएगा

आधार कर्ड से बैंक बैलेंस चेक करने का ; तीसरा तरीका
तीसरा तरीका ussd कोड दे जरिये बैंक बैलेंस चेक करना है ussd कोड से बैंक बैलेंस चेक करना बहुत आसान है।
इसके लिए आप को अपना मोबाईल नम्बर बैंक कहते से जुड़ा हुआ नहीं है तो आप इस तरिके से बैंक बैलेंस नहीं देख पाएगे
सबसे पहले आपको अपने डायल पैड खोलकर उसमे ussd कोड डालकर डायल करना है।
इसके बाद आपकी स्क्रीन पर इस प्रकार ऑप्शन दिखाई देगा
1. Account Balnce
2. Mini staement
3. send money using mmid
4. show money using ifsc
5. show mmid
6 .change mpin
7. generate otp

इस ऑप्शन में से आपको Account balance का चयन करना है ऑप्शन जिस क्रमाक पर आता है वह क्रमाक डालकर send पर क्लिक करना है अब आपकी स्क्रीन पर बैंक खता सख्या और बैंक खाते का बैलेंस दिख जायेगा

बैंक अकाउंट में आधार कार्ड कैसे लिंक करे।

नेट बैंकिग , एटीएम , ऑफिसियल वेबसाइड एसएमस के माध्यम अपना आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक कर सकते है। यदि आप आधार कार्ड से बैंक खाते को लिंक करते हो तो इसके लिए आपको बहुत सारि सुबिधाएँ प्राप्त होती है

जैसे मनरेगा योजना में काम करने वालों को उनकी मजदूर खाते में पहुंचा दी जाती है डीवीडी के माध्यम से लगाती के खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए जाते हैं और साथ ही सरकार द्वारा कई ऐसी योजनाएं चलाई जाती है जिसमें आपका खाता आधार से लिंक होना जरूरी होता है . 


एमएमएस द्वारा बैंक खाते को आधार से लिंक करें? 


यदि आप एसबीआई खाताधारक है तो हमें आपको बताने वाले हैं की आप किस प्रकार एसएमएस   माध्यम से अपना बैंक खाता लिंक करा सकते हैं इसके लिए आपको कहीं भी जाने की जरूरी नहीं है आप अपने फोन के माध्यम से एक मैसेज से ही घर बैठे आधार लिंक कर सकते हैं लेकिन उम्मीदवार ध्यान दें आपको उसी नंबर से मैसेज करना होगा जो बैंक खाते में रजिस्टर हो आप अन्य किसी  और नंबर से मैसेज नहीं कर सकते हैं आइए जानते हैं किस प्रकार मैसेज द्वारा आधार बैंक अकाउंट से लिंक करा सकते हैं 

सबसे पहले आपके पास एक मोबाइल फोन होना जरूरी है. आपको अपने फोन के मैसेज ऐप में जाना होगा. उसके बाद आपको इनबॉक्स में टाइप करना है uid< space><aadhar  number <account number> 

उसके बाद

आप इस मेसेज को 567676 पर भेज दे।
आपको बैंक से लिंक होने का मैसे ज मिल जायेगा।
अगर आपका आधार लिंक किसी भी स्थिति में नहीं होता तो आपको बैंक जानेका आग्रह किया जायेगा और यदि आपका फोन नम्बर भी बैंक से लिंक नहीं होगा तो भी आपके फोन में मैसेज द्वारा सूचित कर दिया जायेगा

ऑनलाइन आधार बैंक से लिंक कैसे करें 

यदि आप नेट बैंकिंग के द्वारा आधार लिंक नहीं कराना चाहते हैं तो आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी घर बैठे आवेदन कर सकते हैं और इसके लिए आप हमारे लिए हुए ब्लॉक कर सकते हैं हम यहां पर स्टेट बैंकऑफ इंडिया के बारे में बता रहे हैं जिस शाखा में अकाउंट है आप उसी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर लिंक कर सकते हैं के माध्यम से online procss for linkng  aadhr card to bank account के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं

 सबसे पहले आपको अपने बैंक शाखा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा  जैसा कि नीचे दी गई पिक्चर में दिखाया गया है

इसके बाद आपके सामने एक होम पेज  खुल जाएगा. होम पेज पर आपको लविंग के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जैसे कि आप नीचे दिए गए पिक्चर में देख सकते हैं 

लॉग इन करने के बाद आपको आधार लिंक में जाकर अपडेट आधार बैंक अकाउंट का एक लिंक आएगा उसी लिंक पर क्लिक करना होगा

 इसके बाद आपको सामने एक नया पेज खुल जाएगा यहां आपको अपना अकाउंट नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा

 उसके बाद आपको अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा और कंफर्म करना होगा 

इसके बाद नियम और दिशा -निर्देश को पढ ले और ट्रिक पर दे और अतः में आपको सब्मिट करता के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। आपके रजिस्टर मोबाईल पर आपके आधार लिंक होने का मैसेज आ जायेगा।

इस प्रकार आपकी प्रक्रिया यह समाप्त हो जाएगी।



Bank account mein mobile number Kaise link Karen: मोबाइल नंबर को बैंक अकाउंट से लिंक कैसे करें 2023

जून 10, 2023

 मोबाइल नंबर को बैंक अकाउंट से लिंक कैसे करें:  बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर का लिंग होना बहुत जरूरी है| क्योंकि खाते से संबंधित सभी अपडेट हमें मैसेज के माध्यम से मिलती रहती है| अगर आपके बैंक अकाउंट में अभी तक कोई भी मोबाइल नंबर नहीं जुड़ा है तो उसको अवश्य उसको जुड़वाएं यहां हम आपको मोबाइल नंबर लिंक करने की सरल जानकारी बता रहे हैं|


Ek bank se dusre Bank Mein Paisa Kaise transfer Karen/ एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसा कैसे ट्रांसफर करें 2023

मोबाइल नंबर  को कैसे लिंक करें बैंक अकाउंट से?


1  मोबाइल नंबर को बैंक अकाउंट से लिंक करने के लिए सबसे पहले आवेदन फार्म प्राप्त करें|


2  आवेदन फार्म आपको ब्रांच में मिलेगा जो ब्रांच का सिल लगा हुआ होगा|


3  अगर फार्म नहीं उपलब्ध हो तब एक सादे कागज में आवेदन भी लिख सकते हैं|


4  आवेदन ब्रांच मैनेजर के नाम लिखा हो पूरी डिटेल अंकित  हो|


5  फिर उसके बाद आवेदन फार्म में अपना मोबाइल नंबर साफ-साफ लिखें, बिना कोई गलती  की किए |


6 अब अपना पहचान के तौर पर आधार  कार्ड की कॉपी लगा दे|


7  तैयार किए गए आवेदन फार्म को बैंक अधिकारी के पास जमा कर दें|


8  बैंकिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपका नया मोबाइल नंबर आपके अकाउंट से लिंक हो जाएगा|


9  लिंक होने की जानकारी आपके मोबाइल नंबर पर sms  के माध्यम से मिल जाएगा|


क्यों जरूरी है मोबाइल नंबर को बैंक अकाउंट से लिंक करना?

Bank balance check karne ka kaun sa number hai/ नेट बैलेंस चेक करने के लिए कौन सा नंबर है2023

1  बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर लिंक होने से अकाउंट में पैसा जमा होने और अकाउंट से पैसा निकालने पर sms  के माध्यम से सूचना मिलती है|

2  अकाउंट से संबंधित जानकारी समय पर मिलने से बैंकिंग फ्रेंड को समय राते रोका जा सकता है|

3  बिना मोबाइल नंबर लिंक हुए आप नेट बैकिंग या मोबाइल बैंकिंग सुविधा का उपयोग नहीं कर पाएंगे|

4  अकाउंट में  मोबाइल नंबर लिंक होने से घर बैठे बैंक बैलेंस चेक कर पाएंगे|

5  मोबाइल नंबर लिंक नहीं होने से आप ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे|


 सारांश


 मोबाइल नंबर को बैंक अकाउंट से लिंक करने के लिए सबसे पहले बैंक की ब्रांच में जाकर आवेदन फार्म प्राप्त करना है| अगर फार्म नहीं मिले तब खुद से भी ब्रांच मैनेजर के नाम एप्लीकेशन लिख सकते हैं| इसके बाद जरूरी डॉक्यूमेंट की कॉपी आवेदन के साथ अटैच करके बैंक अधिकारी के पास जमा कर दें| आप की आवेदन की जांच एवं लिंकिंग प्रक्रिया के बाद आपका नंबर आपके बैंक खाते से  लिंक हो जाएगा|



 मोबाइल नंबर को बैंक अकाउंट से लिंक कैसे करें:  बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर का लिंग होना बहुत जरूरी है| क्योंकि खाते से संबंधित सभी अपडेट हमें मैसेज के माध्यम से मिलती रहती है| अगर आपके बैंक अकाउंट में अभी तक कोई भी मोबाइल नंबर नहीं जुड़ा है तो उसको अवश्य उसको जुड़वाएं यहां हम आपको मोबाइल नंबर लिंक करने की सरल जानकारी बता रहे हैं|


Ek bank se dusre Bank Mein Paisa Kaise transfer Karen/ एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसा कैसे ट्रांसफर करें 2023

मोबाइल नंबर  को कैसे लिंक करें बैंक अकाउंट से?


1  मोबाइल नंबर को बैंक अकाउंट से लिंक करने के लिए सबसे पहले आवेदन फार्म प्राप्त करें|


2  आवेदन फार्म आपको ब्रांच में मिलेगा जो ब्रांच का सिल लगा हुआ होगा|


3  अगर फार्म नहीं उपलब्ध हो तब एक सादे कागज में आवेदन भी लिख सकते हैं|


4  आवेदन ब्रांच मैनेजर के नाम लिखा हो पूरी डिटेल अंकित  हो|


5  फिर उसके बाद आवेदन फार्म में अपना मोबाइल नंबर साफ-साफ लिखें, बिना कोई गलती  की किए |


6 अब अपना पहचान के तौर पर आधार  कार्ड की कॉपी लगा दे|


7  तैयार किए गए आवेदन फार्म को बैंक अधिकारी के पास जमा कर दें|


8  बैंकिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपका नया मोबाइल नंबर आपके अकाउंट से लिंक हो जाएगा|


9  लिंक होने की जानकारी आपके मोबाइल नंबर पर sms  के माध्यम से मिल जाएगा|


क्यों जरूरी है मोबाइल नंबर को बैंक अकाउंट से लिंक करना?

Bank balance check karne ka kaun sa number hai/ नेट बैलेंस चेक करने के लिए कौन सा नंबर है2023

1  बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर लिंक होने से अकाउंट में पैसा जमा होने और अकाउंट से पैसा निकालने पर sms  के माध्यम से सूचना मिलती है|

2  अकाउंट से संबंधित जानकारी समय पर मिलने से बैंकिंग फ्रेंड को समय राते रोका जा सकता है|

3  बिना मोबाइल नंबर लिंक हुए आप नेट बैकिंग या मोबाइल बैंकिंग सुविधा का उपयोग नहीं कर पाएंगे|

4  अकाउंट में  मोबाइल नंबर लिंक होने से घर बैठे बैंक बैलेंस चेक कर पाएंगे|

5  मोबाइल नंबर लिंक नहीं होने से आप ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे|


 सारांश


 मोबाइल नंबर को बैंक अकाउंट से लिंक करने के लिए सबसे पहले बैंक की ब्रांच में जाकर आवेदन फार्म प्राप्त करना है| अगर फार्म नहीं मिले तब खुद से भी ब्रांच मैनेजर के नाम एप्लीकेशन लिख सकते हैं| इसके बाद जरूरी डॉक्यूमेंट की कॉपी आवेदन के साथ अटैच करके बैंक अधिकारी के पास जमा कर दें| आप की आवेदन की जांच एवं लिंकिंग प्रक्रिया के बाद आपका नंबर आपके बैंक खाते से  लिंक हो जाएगा|



Bank balance check karne ka kaun sa number hai/ नेट बैलेंस चेक करने के लिए कौन सा नंबर है2023

जून 09, 2023

 


हेलो फ्रेंड्स आप सभी को स्वागत करते हैं आज के इस पोस्ट में हम आप सभी को विस्तार रूप से जानकारी देना चाहते हैं कि बैंक बैलेंस चेक करने के लिए कौन सा नंबर है इसकी पूरी जानकारी है बताएंगे| आज के डिजिटल बैंकिंग सुविधा के कारण बैकिंग काफी आसान हो गया है| अब हम घर बैठे अधिकांश बैंकिंग कार्य कर सकते हैं| अपने बैंक का बैलेंस चेक करना है तो आप चुटकी का काम हो गया है, क्योंकि लगभग सभी बैंकों ने अपने ग्राहकों को बैंक बैलेंस चेक करने के लिए नंबर बंद करें| इस पर आप केवल मिस कॉल करके अपने अकाउंट का बैलेंस का पता कर सकते हैं|



लेकिन अधिकांश खाताधारकों को अभी तक नहीं पता है कि उनके बैंक का बैलेंस चेक करने

के लिए कौन सा नंबर है? इसलिए यहां हम लगभग बैंक की बैलेंस चेक नंबर उपलब्ध करा रहे हैं|

लेकिन ध्यान दें कि इस नंबर के द्वारा अपने बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आपका मोबाइल नंबर

आपके बैंक अकाउंट में लिंक होना जरूरी है| अगर लिंक नहीं है तो सबसे पहले लिंक कराएं|


 बैंक बैलेंस चेक करने का नंबर क्या है2023?

लगभग सभी बैंकों का बैलेंस चेक करने का नंबर हमें यहां बताने जा रहे हैं| इस  अपने बैंक

का नाम खोजें और उसके सामने दिए गए बैलेंस चेक करने के द्वारा अपना बैंक अकाउंट

का पैसा चेक कर सकते हैं| 

 ध्यान दें:   फोन कॉल पर अपनी निजी जानकारी जैसे अकाउंट नंबर एटीएम डेबिट कार्ड

का नंबर एक्सपायरी डेट सीवीवी नंबर आदि जानकारी कभी भी ना दें|

Ek bank se dusre Bank Mein Paisa Kaise transfer Karen/ एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसा कैसे ट्रांसफर करें 2023

1 यूनियन बैंक ऑफ इंडिया  09223008586

2कोटक महिंद्रा बैंक  18002740 110

3 आई सी आई सी सी बैंक 9594 612612

4 बैंक ऑफ इंडिया  180022 0229 

5 इंडियन बैंक 94443 94443

6 स्टेट बैंक ऑफ इंडिया  92237 66666

7 यूको बैंक  1800-274-0 123

8 यस बैंक 9223920000

9 पंजाब सिंह बैंक 70390 35156

10 देना बैंक 846800 1111


बैंक बैलेंस चेक करने के लिएsbi  का 

9223766666 बैंक ऑफ बड़ौदा का

8468001111,पंजाब नेशनल बैंक का

1800180222 3तो कोटक महिंद्रा बैंक का

18002740110 है| अलग-अलग बैंकों ने अलग-अलग बैंक बैलेंस चेक नंबर उपलब्ध

कराया है| आप इस नंबर पर अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से मिस कॉल करके| फिर

मैसेज के द्वारा आप को बैंक बैलेंस की जानकारी मिल जाएगा|


नहीं बैलेंस चेक करने का टोल फ्री नंबर क्या है?

 बैक  का बैलेंस चेक करने का टोल फ्री नंबर18001802223 है| यह नंबर पंजाब नेशनल

बैंक का है| ठीक इसी तरह कोटक महिंद्रा बैंक का18002740110 है| अलग-अलग बैंकों का

बैलेंस चेक करने का टोल फ्री नंबर अलग अलग है| आप सभी बैंकों का नंबर ऊपर मैं  दिया गया है

उससेचेक कर सकते हैं|

Bank account mein mobile number link hai ya nahi kaise check Kare/ बैंक में मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं कैसे चेक करें2023

क्या कोई मेरे बैंक अकाउंट का बैलेंस नंबर चेक कर सकता है?


 नहीं आपकी मर्जी के बिना कोई भी आपके बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक नहीं कर सकता है|

अकाउंट नंबर से बैंक बैलेंस चेक करने के लिए बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर होना आवश्यक है|

आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर के बिना कोई भी अकाउंट नंबर से बैलेंस चेक नहीं कर सकता है|

 बैंक बैलेंस चेक करने के लिए कौन सा नंबर है,

इसकी पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप  बहुत सरल

  तरीके से बताया है| अब कोई भी बैंक का

 खाताधारक बहुत आसानी से अपने बैंक अकाउंट

 का पैसा चेक कर पाएगा|  अगर अपना बैंक बैलेंस

 चेक करने में आपको कोई परेशानी आए तो नीचे

 कमेंट बॉक्स में बता सकते हो| हम बहुत जल्दी

 आपको रिप्लाई करेंगे, धन्यवाद|


 


हेलो फ्रेंड्स आप सभी को स्वागत करते हैं आज के इस पोस्ट में हम आप सभी को विस्तार रूप से जानकारी देना चाहते हैं कि बैंक बैलेंस चेक करने के लिए कौन सा नंबर है इसकी पूरी जानकारी है बताएंगे| आज के डिजिटल बैंकिंग सुविधा के कारण बैकिंग काफी आसान हो गया है| अब हम घर बैठे अधिकांश बैंकिंग कार्य कर सकते हैं| अपने बैंक का बैलेंस चेक करना है तो आप चुटकी का काम हो गया है, क्योंकि लगभग सभी बैंकों ने अपने ग्राहकों को बैंक बैलेंस चेक करने के लिए नंबर बंद करें| इस पर आप केवल मिस कॉल करके अपने अकाउंट का बैलेंस का पता कर सकते हैं|



लेकिन अधिकांश खाताधारकों को अभी तक नहीं पता है कि उनके बैंक का बैलेंस चेक करने

के लिए कौन सा नंबर है? इसलिए यहां हम लगभग बैंक की बैलेंस चेक नंबर उपलब्ध करा रहे हैं|

लेकिन ध्यान दें कि इस नंबर के द्वारा अपने बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आपका मोबाइल नंबर

आपके बैंक अकाउंट में लिंक होना जरूरी है| अगर लिंक नहीं है तो सबसे पहले लिंक कराएं|


 बैंक बैलेंस चेक करने का नंबर क्या है2023?

लगभग सभी बैंकों का बैलेंस चेक करने का नंबर हमें यहां बताने जा रहे हैं| इस  अपने बैंक

का नाम खोजें और उसके सामने दिए गए बैलेंस चेक करने के द्वारा अपना बैंक अकाउंट

का पैसा चेक कर सकते हैं| 

 ध्यान दें:   फोन कॉल पर अपनी निजी जानकारी जैसे अकाउंट नंबर एटीएम डेबिट कार्ड

का नंबर एक्सपायरी डेट सीवीवी नंबर आदि जानकारी कभी भी ना दें|

Ek bank se dusre Bank Mein Paisa Kaise transfer Karen/ एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसा कैसे ट्रांसफर करें 2023

1 यूनियन बैंक ऑफ इंडिया  09223008586

2कोटक महिंद्रा बैंक  18002740 110

3 आई सी आई सी सी बैंक 9594 612612

4 बैंक ऑफ इंडिया  180022 0229 

5 इंडियन बैंक 94443 94443

6 स्टेट बैंक ऑफ इंडिया  92237 66666

7 यूको बैंक  1800-274-0 123

8 यस बैंक 9223920000

9 पंजाब सिंह बैंक 70390 35156

10 देना बैंक 846800 1111


बैंक बैलेंस चेक करने के लिएsbi  का 

9223766666 बैंक ऑफ बड़ौदा का

8468001111,पंजाब नेशनल बैंक का

1800180222 3तो कोटक महिंद्रा बैंक का

18002740110 है| अलग-अलग बैंकों ने अलग-अलग बैंक बैलेंस चेक नंबर उपलब्ध

कराया है| आप इस नंबर पर अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से मिस कॉल करके| फिर

मैसेज के द्वारा आप को बैंक बैलेंस की जानकारी मिल जाएगा|


नहीं बैलेंस चेक करने का टोल फ्री नंबर क्या है?

 बैक  का बैलेंस चेक करने का टोल फ्री नंबर18001802223 है| यह नंबर पंजाब नेशनल

बैंक का है| ठीक इसी तरह कोटक महिंद्रा बैंक का18002740110 है| अलग-अलग बैंकों का

बैलेंस चेक करने का टोल फ्री नंबर अलग अलग है| आप सभी बैंकों का नंबर ऊपर मैं  दिया गया है

उससेचेक कर सकते हैं|

Bank account mein mobile number link hai ya nahi kaise check Kare/ बैंक में मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं कैसे चेक करें2023

क्या कोई मेरे बैंक अकाउंट का बैलेंस नंबर चेक कर सकता है?


 नहीं आपकी मर्जी के बिना कोई भी आपके बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक नहीं कर सकता है|

अकाउंट नंबर से बैंक बैलेंस चेक करने के लिए बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर होना आवश्यक है|

आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर के बिना कोई भी अकाउंट नंबर से बैलेंस चेक नहीं कर सकता है|

 बैंक बैलेंस चेक करने के लिए कौन सा नंबर है,

इसकी पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप  बहुत सरल

  तरीके से बताया है| अब कोई भी बैंक का

 खाताधारक बहुत आसानी से अपने बैंक अकाउंट

 का पैसा चेक कर पाएगा|  अगर अपना बैंक बैलेंस

 चेक करने में आपको कोई परेशानी आए तो नीचे

 कमेंट बॉक्स में बता सकते हो| हम बहुत जल्दी

 आपको रिप्लाई करेंगे, धन्यवाद|


Ek bank se dusre Bank Mein Paisa Kaise transfer Karen/ एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसा कैसे ट्रांसफर करें 2023

जून 08, 2023

 हेलो दोस्तो आप सभी को स्वागत करते हैं आज के इस पोस्ट में हम आप सभी को विस्तार से जानकारी देना चाहते हैं कि एक बैंक से दूसरे बैंक में  पैसा कैसे ट्रांसफर करें आज नेटवर्किंग सुविधा के द्वारा हम घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर से एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं| हमें बैंक की ब्रांच नहीं पड़ता है और हमारा काफी समय बच जाता है| लेकिन दूसरे बैंक में पैसे ट्रांसफर करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना पड़ता है|


 एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसा ट्रांसफर करने की सुविधा तो बैंकों ने दिया है लेकिन अगर 

हम इसकी सही जानकारी नहीं हो तब पैसा किसी और के अकाउंट में जा सकते हैं| पैसे 

को वापस पाने के लिए बहुत परेशानी उठानी पड़ेगी| इसलिए यहां हम स्टेप बाय स्टेप बहुत 

आसान भाषा में आपको बता रहे हैं कि एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसा कैसे ट्रांसफर करें? 

इसे पूरा और ध्यान से पढ़िए ताकि पैसा ट्रांसफर करने में आप से कोई गलती ना हो| तो 

चलिए दोस्तों शुरू करते हैं|






 एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसा कैसे ट्रांसफर करें?Corporation Bank Mein Aadhar

Card link kaise kare / कारपोरेशन बैंक में आधार कार्ड लिंक कैसे करें?


 1  नेट  बैंकिंग वेबसाइट ओपन करें

 एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसा ट्रांसफर करने के लिए अपने बैंक की नेट बैंकिंग सुविधा में

 लॉग इन करना है| जैसे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के लिए ब्रांच में https:// www.onlinesbi.com

टाइप करके इंटर करें या यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक का उपयोग करें| इसके द्वारा आप 

सीधे ऑफिशियल वेबसाइट में जा सकेंगे - लिंक


2 यूजर आईडी से लॉगिन कीजिएAadhar card me mobile number link kaise kare

/आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कैसे करें 2023

 आपके बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट खुल जाने के बाद स्क्रीन पर दिए गए login बटन

 को सिलेक्ट कीजिए| इसके बाद आपने इंटरनेट बैंकिंग की यूजर आईडी और पासवर्ड 

से लॉगिन कीजिए| जैसे- स्क्रीन शॉट में हमने बताया है|


3 पेमेंट ट्रांसफर को  चुनेIndian Bank Me Aadhar Card link kaise kare / इंडियन बैंक

में आधार कार्ड लिंक कैसे करें?

 नेट बैंकिंग सुविधा मेल लोगिन होने के बाद डैशबोर्ड स्क्रीन में खुल जाएगा| यहां पर आपको 

अलग-अलग बैंकिंग सर्विस का विकल्प दिखाई देगा| एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसा ट्रांसफर 

करने के लिए यहां मेलु में पेमेंट ट्रांसफर भी कर को   चुनने   फिर other bank ट्रांसफर 

व्हीकल को सिलेक्ट करे|


4 पेमेंट ऑप्शन को सिलेक्ट करेंAadhar card se bank balance kaise check kare /

आधार कार्ड से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें 2023

 इसके बाद दूसरे बैंक में पैसा ट्रांसफर करने के लिए अलग-अलग विकल्प दिखाई देंगे| 

जैसेimps neft और rtgs  इनमें से किसी भी विकल्प को सिलेक्ट करके पैसा ट्रांसफर कर

 सकते हैं| अगर आपको दो लाख से ऊपर पैसा ट्रांसफर करने हैं तो rtgs को सिलेक्ट करें|


पैसा ट्रांसफर का अमाउंट भरें

 अब आपको दूसरे बैंक में कितना पैसा ट्रांसफर करना है, उसका अमाउंट भरना है| इसके 

बाद purpose मैं आप किस उद्देश्य से पैसा ट्रांसफर कर रहे हैं, उस| यहां आप other का

 विकल्प भी सिलेक्ट कर सकते हैं|


बेनिफिशियरी अकाउंट सिलेक्ट करेंmukhymantri Balak Balika Protsahan

Yojana / मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना 2023?

 अब आपको दूसरे बैंक में पैसा ट्रांसफर करने के लिए बेनिफिशियरी अकाउंट चुना है|

 इसके लिए सबसे नीचे आपके द्वारा किए गए सभी बेनेफिशरी अकाउंट नंबर एवं नाम

 दिखाई देगा| यहां जिस के अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करना चाहते हैं, उसे सिलेक्ट 

कीजिए| फिर pay now  और टर्म हैंड कमीशन और  सबमिट कर दे|


7 ट्रांसफर डिटेल्स कंफर्म कीजिए

 अगले स्टेट में स्क्रीन पर दूसरे बैंक में पैसा ट्रांसफर करना है, उसकी डिटेल्स दिखाई

 देगा| जैसे कितना पैसा ट्रांसफर कर रहे हैं, किस के अकाउंट में ट्रांसफर कर रहे हैं| 

इसे ध्यान से चेक करके  कंफर्म कर देना है|


दूसरे बैंक में पैसा ट्रांसफर करें

 दूसरे बैंक में पैसा ट्रांसफर से संबंधित डिटेल्स कंफर्म करने के बाद आपके बैंक से 

रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर सिक्योरिटी कोड ओटीपी पासवर्ड प्राप्त होगा| इसे ध्यान से 

निर्धारित बॉक्स में भरें और कंफर्म कर दें| जैसे ही ओटीपी को भेज भाई होगा एक 

बैंक से दूसरे बैंक में ट्रांसफर हो जाएगा| 


 सारांश


 एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसा ट्रांसफर करने के लिएKisan karj mafi list 2023 ko kaise

check kare किसान कर्ज माफी लिस्ट को चेक कैसे करें ?

 सबसे पहले अपने बैंक की नेट बैंकिंग वेब पोर्टल में लॉगइन करना है| इसके बाद

 पेमेंट ट्रांसफर विकल्प को सिलेक्ट करना है| फिर दिए गए विकल्पों में से पेमेंट 

ऑप्शन को सिलेक्ट करना है| इसके बाद कितना पैसा ट्रांसफर करना है उसका 

अमाउंट भरना है और बेनेफिशरी सिलेक्ट करना है| अगले स्टेट में सभी डिटेल्स वे

रीफाई  करके कंफर्म करना है| फिर रजिस्टर मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी कोड

 को भरकर वेरीफाई करना है| जैसे ओटीपी कोड होगा एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसा 

ट्रांसफर हो जाएंगे|


 एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसा कैसे ट्रांसफर करें,

इसकी जानकारी स्टेप बाय स्टेप बहुत सरल तरीके

 से यहां बताया है| अब कोई भी अकाउंट होल्डर

 बिना किसी परेशानी के दूसरे बैंक में पैसा ट्रांसफर

 कर पाएंगे| अगर पैसा ट्रांसफर करने में आपको कोई

 परेशानी आए या नेट बैंकिंग से संबंधित आपके मन

 मैं कोई कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ

 सकते हैं | हम बहुत जल्द आपको रिप्लाई 

करेंगे धन्यवाद | 


 हेलो दोस्तो आप सभी को स्वागत करते हैं आज के इस पोस्ट में हम आप सभी को विस्तार से जानकारी देना चाहते हैं कि एक बैंक से दूसरे बैंक में  पैसा कैसे ट्रांसफर करें आज नेटवर्किंग सुविधा के द्वारा हम घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर से एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं| हमें बैंक की ब्रांच नहीं पड़ता है और हमारा काफी समय बच जाता है| लेकिन दूसरे बैंक में पैसे ट्रांसफर करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना पड़ता है|


 एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसा ट्रांसफर करने की सुविधा तो बैंकों ने दिया है लेकिन अगर 

हम इसकी सही जानकारी नहीं हो तब पैसा किसी और के अकाउंट में जा सकते हैं| पैसे 

को वापस पाने के लिए बहुत परेशानी उठानी पड़ेगी| इसलिए यहां हम स्टेप बाय स्टेप बहुत 

आसान भाषा में आपको बता रहे हैं कि एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसा कैसे ट्रांसफर करें? 

इसे पूरा और ध्यान से पढ़िए ताकि पैसा ट्रांसफर करने में आप से कोई गलती ना हो| तो 

चलिए दोस्तों शुरू करते हैं|






 एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसा कैसे ट्रांसफर करें?Corporation Bank Mein Aadhar

Card link kaise kare / कारपोरेशन बैंक में आधार कार्ड लिंक कैसे करें?


 1  नेट  बैंकिंग वेबसाइट ओपन करें

 एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसा ट्रांसफर करने के लिए अपने बैंक की नेट बैंकिंग सुविधा में

 लॉग इन करना है| जैसे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के लिए ब्रांच में https:// www.onlinesbi.com

टाइप करके इंटर करें या यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक का उपयोग करें| इसके द्वारा आप 

सीधे ऑफिशियल वेबसाइट में जा सकेंगे - लिंक


2 यूजर आईडी से लॉगिन कीजिएAadhar card me mobile number link kaise kare

/आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कैसे करें 2023

 आपके बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट खुल जाने के बाद स्क्रीन पर दिए गए login बटन

 को सिलेक्ट कीजिए| इसके बाद आपने इंटरनेट बैंकिंग की यूजर आईडी और पासवर्ड 

से लॉगिन कीजिए| जैसे- स्क्रीन शॉट में हमने बताया है|


3 पेमेंट ट्रांसफर को  चुनेIndian Bank Me Aadhar Card link kaise kare / इंडियन बैंक

में आधार कार्ड लिंक कैसे करें?

 नेट बैंकिंग सुविधा मेल लोगिन होने के बाद डैशबोर्ड स्क्रीन में खुल जाएगा| यहां पर आपको 

अलग-अलग बैंकिंग सर्विस का विकल्प दिखाई देगा| एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसा ट्रांसफर 

करने के लिए यहां मेलु में पेमेंट ट्रांसफर भी कर को   चुनने   फिर other bank ट्रांसफर 

व्हीकल को सिलेक्ट करे|


4 पेमेंट ऑप्शन को सिलेक्ट करेंAadhar card se bank balance kaise check kare /

आधार कार्ड से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें 2023

 इसके बाद दूसरे बैंक में पैसा ट्रांसफर करने के लिए अलग-अलग विकल्प दिखाई देंगे| 

जैसेimps neft और rtgs  इनमें से किसी भी विकल्प को सिलेक्ट करके पैसा ट्रांसफर कर

 सकते हैं| अगर आपको दो लाख से ऊपर पैसा ट्रांसफर करने हैं तो rtgs को सिलेक्ट करें|


पैसा ट्रांसफर का अमाउंट भरें

 अब आपको दूसरे बैंक में कितना पैसा ट्रांसफर करना है, उसका अमाउंट भरना है| इसके 

बाद purpose मैं आप किस उद्देश्य से पैसा ट्रांसफर कर रहे हैं, उस| यहां आप other का

 विकल्प भी सिलेक्ट कर सकते हैं|


बेनिफिशियरी अकाउंट सिलेक्ट करेंmukhymantri Balak Balika Protsahan

Yojana / मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना 2023?

 अब आपको दूसरे बैंक में पैसा ट्रांसफर करने के लिए बेनिफिशियरी अकाउंट चुना है|

 इसके लिए सबसे नीचे आपके द्वारा किए गए सभी बेनेफिशरी अकाउंट नंबर एवं नाम

 दिखाई देगा| यहां जिस के अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करना चाहते हैं, उसे सिलेक्ट 

कीजिए| फिर pay now  और टर्म हैंड कमीशन और  सबमिट कर दे|


7 ट्रांसफर डिटेल्स कंफर्म कीजिए

 अगले स्टेट में स्क्रीन पर दूसरे बैंक में पैसा ट्रांसफर करना है, उसकी डिटेल्स दिखाई

 देगा| जैसे कितना पैसा ट्रांसफर कर रहे हैं, किस के अकाउंट में ट्रांसफर कर रहे हैं| 

इसे ध्यान से चेक करके  कंफर्म कर देना है|


दूसरे बैंक में पैसा ट्रांसफर करें

 दूसरे बैंक में पैसा ट्रांसफर से संबंधित डिटेल्स कंफर्म करने के बाद आपके बैंक से 

रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर सिक्योरिटी कोड ओटीपी पासवर्ड प्राप्त होगा| इसे ध्यान से 

निर्धारित बॉक्स में भरें और कंफर्म कर दें| जैसे ही ओटीपी को भेज भाई होगा एक 

बैंक से दूसरे बैंक में ट्रांसफर हो जाएगा| 


 सारांश


 एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसा ट्रांसफर करने के लिएKisan karj mafi list 2023 ko kaise

check kare किसान कर्ज माफी लिस्ट को चेक कैसे करें ?

 सबसे पहले अपने बैंक की नेट बैंकिंग वेब पोर्टल में लॉगइन करना है| इसके बाद

 पेमेंट ट्रांसफर विकल्प को सिलेक्ट करना है| फिर दिए गए विकल्पों में से पेमेंट 

ऑप्शन को सिलेक्ट करना है| इसके बाद कितना पैसा ट्रांसफर करना है उसका 

अमाउंट भरना है और बेनेफिशरी सिलेक्ट करना है| अगले स्टेट में सभी डिटेल्स वे

रीफाई  करके कंफर्म करना है| फिर रजिस्टर मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी कोड

 को भरकर वेरीफाई करना है| जैसे ओटीपी कोड होगा एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसा 

ट्रांसफर हो जाएंगे|


 एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसा कैसे ट्रांसफर करें,

इसकी जानकारी स्टेप बाय स्टेप बहुत सरल तरीके

 से यहां बताया है| अब कोई भी अकाउंट होल्डर

 बिना किसी परेशानी के दूसरे बैंक में पैसा ट्रांसफर

 कर पाएंगे| अगर पैसा ट्रांसफर करने में आपको कोई

 परेशानी आए या नेट बैंकिंग से संबंधित आपके मन

 मैं कोई कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ

 सकते हैं | हम बहुत जल्द आपको रिप्लाई 

करेंगे धन्यवाद | 


Bank account mein mobile number link hai ya nahi kaise check Kare/ बैंक में मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं कैसे चेक करें2023

जून 07, 2023

 बैंक में मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं कैसे चेक करें इसकी पूरी जानकारी यहां मिलेगा| बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर लिंक होना बहुत जरूरी है| क्योंकि इसके बिना आप बहुत से बैंकिंग सर्विस का लाभ नहीं उठा पाएंगे| कई अकाउंट होल्डर ऐसे भी हैं जिनका मोबाइल नंबर बैंक में लिंक तो है लेकिन यह नहीं पता कि कौन सा मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ है|



 अगर आपको भी नहीं पता है कि आपका कौन सा मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक है तो

परेशान होने की जरूरत नहीं है| अब आप घर बैठे ऑनलाइन  बैंक में मोबाइल नंबर चेक कर सकते

हैं| लेकिन इसके लिए आपको निर्धारित ऑनलाइन प्रक्रिया का सही तरीके से पालन करना होगा|

लिए स्टेप बाय स्टेप सरल तरीके से जानते हैं कि बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं

कैसे पता किया जाता है?





ऑनलाइन चेक करें बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं?Aadhar card me mobile number link kaise kare /आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कैसे करें 2023


1  बैंक में मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं चेक करने के लिए सबसे पहले  publi c financial management

सिस्टम की ऑफिशियल वेबसाइट में जाना है| इसके लिए गूगल सर्च बॉक्स में pfms.nic.in टाइप करके

इंटर करें या  दिए गए डायरेक्ट लिंक को चुने| इस लिंक के द्वारा आप सीधे ऑफिशल वेबसाइट में

जा सकेंगे- PFMS 

2 know your payments को चुने 

पीएफएमएस कि अभी साइट खोलने के बाद स्क्रीन पर आपको अलग-अलग अभी तक दिखाई देंगे|

हमें बैंक में मोबाइल नंबर चेक करना है इसलिए यहां know your payments  विकल्प को सिलेक्ट करेंगे|

3  अकाउंट नंबर इंटर करें

 अब स्क्रीन पर ऐप सर्च बॉक्स खुलेगा| इसमें सबसे पहले अपने बैंक का नाम लिखें और लिस्ट में

से अपने फोन का नाम सिलेक्ट करें| फिर दोबारा अपना अकाउंट नंबर इंटर करें| स्क्रीन में दिए गए

वेरिफिकेशन को निर्धारित बॉक्स में भरे| फ्रेंड रिक्वेस्ट मोबाइल नंबर बटन को चुने|

4  बैंक में मोबाइल नंबर चेक करें

 स्क्रीन पर ओटीपी फॉर यू आर  पेमेंट  सेंड टू रजिस्ट्रेशन मोबाइल का मैसेज दिखाई देगा| इस

मैसेज में बैंक में लिंक मोबाइल नंबर का पहला दो नंबर और अंतिम दिन नंबर दिखाई देगा|  इसे

आप पता कर सकते हैं कि आपके बैंक अकाउंट में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है|

5  ओटीपी कोड वेरीफाई करें

 अब आपके पास जितने भी मोबाइल नंबर है उससे चेक करें कि किस नंबर पर ओटीपी कोड प्राप्त

हुआ है| ओटीपी कोड प्राप्त होने के बाद उसे निर्धारित वक्त में भरकर वेरी भाई ओटीपी बर्तन को चुने|

ओटीपी कोड वेरीफाई होने के बाद कंफर्म हो जाएगा कि आपके बैंक अकाउंट में वही मोबाइल नंबर लिंक है|


सारांश


 बैंक में मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं चेक करने के लिए  pfms.nic.in वेबसाइट को ओपन करें|

इसके बाद डेस बोर्ड में know your  पेमेंट  विकल्प को चुनें| अब आप अकाउंट| सिक्योरिटी कोड

इंटर करें सबमिट कर दें| स्क्रीन पर आपके बैंक अकाउंट से जुड़े मोबाइल नंबर दिखाई देगा| इसके

साथ ही उस नंबर पर ओटीपी कोड भी प्राप्त होगा| इससे आप पता कर सकते हैं कि आपके खाते से

कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है| इसके पर इस नंबर पर मिस कॉल मोबाइल नंबर पता लगा सकते है|


बैंक अकाउंट से जुड़े मोबाइल नंबर कैसे चेक करें?Indian Bank Me Aadhar Card link kaise kare / इंडियन बैंक में आधार कार्ड लिंक कैसे करें?


 बैंक अकाउंट से मोबाइल नंबर चेक करने के लिए ऑनलाइन बातें एवं बैंक की मिस कॉल सर्विस 

उपलब्ध है| इसके लिए pfms. nic.inमैं साइड में जाकर अपना बैंक का नाम है उनका अकाउंट

नंबर एंटर करें| फिर आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर के बारे में पता लग  जाएगा|


बैंक में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है कैसे पता करें?Aadhar card se bank balance kaise check kare / आधार कार्ड से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें 2023


 बैंक में  कौन सा मोबाइल नंबर पता करने के लिए बैंक द्वारा जारी मिस कॉल नंबर पर मिस कॉल

कीजिए| मिस कॉल करने पर आपको मैसेज द्वारा बैंक के बैलेंस की जानकारी मिलेगा| नंबर पर बैंक

की तरफ से रिंग लाइन आए वही नंबर बैंक में लिंक होगा|


 बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े?mukhymantri Balak Balika Protsahan Yojana / मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना 2023?


 अगर आपके बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तब आप लिंक करवा सकते हैं|

इसके लिए बैंक की ब्रांच में जाकर मोबाइल नंबर फार्म भरना होगा| फिर अपना मोबाइल

नंबर देना होगा| इनके बाद निर्धारित बुकिंग प्रक्रिया के बाद आपका मोबाइल नंबर बैंक

अकाउंट से लिंक हो जाएगा|


 बैंक में मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं कैसे चेक करें इसकी 

पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप यहां हमने बताया है| अगर इसमें 

आपको कोई परेशानियां आए तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमें पूछ

 सकते हैं|  हम आपके सवालों का जवाब देने के लिए रिप्लाई 

जरूर करेंगे धन्यवाद|

 बैंक में मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं कैसे चेक करें इसकी पूरी जानकारी यहां मिलेगा| बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर लिंक होना बहुत जरूरी है| क्योंकि इसके बिना आप बहुत से बैंकिंग सर्विस का लाभ नहीं उठा पाएंगे| कई अकाउंट होल्डर ऐसे भी हैं जिनका मोबाइल नंबर बैंक में लिंक तो है लेकिन यह नहीं पता कि कौन सा मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ है|



 अगर आपको भी नहीं पता है कि आपका कौन सा मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक है तो

परेशान होने की जरूरत नहीं है| अब आप घर बैठे ऑनलाइन  बैंक में मोबाइल नंबर चेक कर सकते

हैं| लेकिन इसके लिए आपको निर्धारित ऑनलाइन प्रक्रिया का सही तरीके से पालन करना होगा|

लिए स्टेप बाय स्टेप सरल तरीके से जानते हैं कि बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं

कैसे पता किया जाता है?





ऑनलाइन चेक करें बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं?Aadhar card me mobile number link kaise kare /आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कैसे करें 2023


1  बैंक में मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं चेक करने के लिए सबसे पहले  publi c financial management

सिस्टम की ऑफिशियल वेबसाइट में जाना है| इसके लिए गूगल सर्च बॉक्स में pfms.nic.in टाइप करके

इंटर करें या  दिए गए डायरेक्ट लिंक को चुने| इस लिंक के द्वारा आप सीधे ऑफिशल वेबसाइट में

जा सकेंगे- PFMS 

2 know your payments को चुने 

पीएफएमएस कि अभी साइट खोलने के बाद स्क्रीन पर आपको अलग-अलग अभी तक दिखाई देंगे|

हमें बैंक में मोबाइल नंबर चेक करना है इसलिए यहां know your payments  विकल्प को सिलेक्ट करेंगे|

3  अकाउंट नंबर इंटर करें

 अब स्क्रीन पर ऐप सर्च बॉक्स खुलेगा| इसमें सबसे पहले अपने बैंक का नाम लिखें और लिस्ट में

से अपने फोन का नाम सिलेक्ट करें| फिर दोबारा अपना अकाउंट नंबर इंटर करें| स्क्रीन में दिए गए

वेरिफिकेशन को निर्धारित बॉक्स में भरे| फ्रेंड रिक्वेस्ट मोबाइल नंबर बटन को चुने|

4  बैंक में मोबाइल नंबर चेक करें

 स्क्रीन पर ओटीपी फॉर यू आर  पेमेंट  सेंड टू रजिस्ट्रेशन मोबाइल का मैसेज दिखाई देगा| इस

मैसेज में बैंक में लिंक मोबाइल नंबर का पहला दो नंबर और अंतिम दिन नंबर दिखाई देगा|  इसे

आप पता कर सकते हैं कि आपके बैंक अकाउंट में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है|

5  ओटीपी कोड वेरीफाई करें

 अब आपके पास जितने भी मोबाइल नंबर है उससे चेक करें कि किस नंबर पर ओटीपी कोड प्राप्त

हुआ है| ओटीपी कोड प्राप्त होने के बाद उसे निर्धारित वक्त में भरकर वेरी भाई ओटीपी बर्तन को चुने|

ओटीपी कोड वेरीफाई होने के बाद कंफर्म हो जाएगा कि आपके बैंक अकाउंट में वही मोबाइल नंबर लिंक है|


सारांश


 बैंक में मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं चेक करने के लिए  pfms.nic.in वेबसाइट को ओपन करें|

इसके बाद डेस बोर्ड में know your  पेमेंट  विकल्प को चुनें| अब आप अकाउंट| सिक्योरिटी कोड

इंटर करें सबमिट कर दें| स्क्रीन पर आपके बैंक अकाउंट से जुड़े मोबाइल नंबर दिखाई देगा| इसके

साथ ही उस नंबर पर ओटीपी कोड भी प्राप्त होगा| इससे आप पता कर सकते हैं कि आपके खाते से

कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है| इसके पर इस नंबर पर मिस कॉल मोबाइल नंबर पता लगा सकते है|


बैंक अकाउंट से जुड़े मोबाइल नंबर कैसे चेक करें?Indian Bank Me Aadhar Card link kaise kare / इंडियन बैंक में आधार कार्ड लिंक कैसे करें?


 बैंक अकाउंट से मोबाइल नंबर चेक करने के लिए ऑनलाइन बातें एवं बैंक की मिस कॉल सर्विस 

उपलब्ध है| इसके लिए pfms. nic.inमैं साइड में जाकर अपना बैंक का नाम है उनका अकाउंट

नंबर एंटर करें| फिर आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर के बारे में पता लग  जाएगा|


बैंक में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है कैसे पता करें?Aadhar card se bank balance kaise check kare / आधार कार्ड से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें 2023


 बैंक में  कौन सा मोबाइल नंबर पता करने के लिए बैंक द्वारा जारी मिस कॉल नंबर पर मिस कॉल

कीजिए| मिस कॉल करने पर आपको मैसेज द्वारा बैंक के बैलेंस की जानकारी मिलेगा| नंबर पर बैंक

की तरफ से रिंग लाइन आए वही नंबर बैंक में लिंक होगा|


 बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े?mukhymantri Balak Balika Protsahan Yojana / मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना 2023?


 अगर आपके बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तब आप लिंक करवा सकते हैं|

इसके लिए बैंक की ब्रांच में जाकर मोबाइल नंबर फार्म भरना होगा| फिर अपना मोबाइल

नंबर देना होगा| इनके बाद निर्धारित बुकिंग प्रक्रिया के बाद आपका मोबाइल नंबर बैंक

अकाउंट से लिंक हो जाएगा|


 बैंक में मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं कैसे चेक करें इसकी 

पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप यहां हमने बताया है| अगर इसमें 

आपको कोई परेशानियां आए तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमें पूछ

 सकते हैं|  हम आपके सवालों का जवाब देने के लिए रिप्लाई 

जरूर करेंगे धन्यवाद|

Blogger द्वारा संचालित.