आधार नंबर से बैंक बैलेंस चेक कैसे करें : Aadhar Card Se Bank Balance Check online
आधार नंबर से बैंक बैलेंस चेक | Aadhar Card Se Bank Balance Kaise Dekhen | आधार कार्ड के द्वारा बैंक खाते कि जानकारी कैसे प्राप्त करें | आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करना
यदि आप अपने बैंक खाते का बैलेंस आधार कार्ड से देखना चाहते हैं तो आपके लिए बेहद खास जानकारी देने वाले हैं | आप अपने खाते का बैलेंस देखने के लिए अपने आधार कार्ड का उपयोग कर सकते हैं| यदि आपका आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक है तो इसके बहुत सारे फायदे होते हैं| भारत सरकार द्वारा चलायी गयी सभी योजनाओं के तहत दी जाने वाली सहायता राशि भी सीधी आपके खाते में आ जाती है| अतः इससे आपको योजना का शत प्रतिशत लाभ मिल जाता है| आएये जानते हैं, आप अपने आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करना online आधार नंबर से बैंक बैलेंस चेक के माध्यम से भी संभव है|
आधार नंबर से बैंक बैलेंस चेक करें?
यदि आप आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करना है तो आपको निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है| इन पदों के माध्यम से आप जियो फोन में आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो भी कर सकते हैं| इसके लिए आपके पास अपना खुद का UPI Pin नंबर होना चाहिए तथा इसके साथ ही आपका बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए| आएये जानते हैं आधार कार्ड से बैंक का बैलेंस चेक करना
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन में डायल पेड खोलना है तथा इसके बाद *99# डायल करना है|
- इसके बाद आपके सामने स्क्रीन पर निम्न आप्शन आयेंगे-
- Send Money (पैसे भेजो)
- Request Money (आकांक्षित रकम)
- Check Balance (बैलेंस चेक)
- My Profile (मेरी प्रोफाइल)
- Pending Requests (अनुरोध लंबित)
- Transactions (लेन-देन)
- UPI PIN (यूपीआई पिन)
- अब आपको बैंक बैलेंस चेक करना है इसलिए आपको 3 नंबर डालकर send के आप्शन पर क्लिक करना है |
- इसके बाद आपको अपनी युपीआई पिन ( UPI PIN ) डालकर ओके करना है |
- अब आपकी स्क्रीन पर सन्देश के रूप में बैंक बैलेंस दिखाई दे देगा |
इस प्रकार से बैंक बैलेंस चेक करने की खास बातें
- यह बैंक बैलेंस चेक करने की पद्दति / तरीका बहुत ही आसान है तहत इसके माध्यम से बैंक बैलेंस देख सकते हैं|
- जियो फ़ोन से भी और आप किसी भी कीपैड मोबाइल से भी बैंक बैलेंस देख सकते हैं|
- इस प्रकार से बैंक बैलेंस देखने के लिए आपको किसी भी प्रकार के इन्टरनेट की जरुरत नहीं होती है|
आधार नंबर से बैंक बैलेंस चेक : दूसरा तरीका
यदि आपको ऊपर दिए गए तरीके से बैंक बैलेंस देखने में कठिनाई हो रही है तो आपके लिए एक दूसरा तरीका भी है, जिसके माध्यम से आपको अपने आधार कार्ड से बैंक खाते का बैलेंस देखना आसान होगा| आपके लिए यह तरीका तभी काम आयेगा जब आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए| यदि आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक नहीं है तो आपको पहले अपने आधार कार्ड से मोबाइल नंबर से लिंक करना होगा|
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल नंबर पर *99*99*1# डायल करना है|
- इसके बाद आपको अपने 12 अंकों का आधार नंबर डालना है|
- अब आपको पुनः अपने आधार कार्ड नंबर डालकर पुष्टि करनी है|
- इसके बाद यदि आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से जुड़ा हुआ है तो बैंक बैलेंस का विवरण प्राप्त हो जायेगा अन्यथा नहीं होगा|
आधार नंबर से बैंक बैलेंस चेक : तीसरा तरीका
तीसरा तरीका USSD कोड दे जरिये बैंक बैलेंस चेक करना है| USSD कोड से बैंक बैलेंस चेक करना बहुत आसान है| इसके लिए आपको अपना मोबाइल नंबर बैंक खाते से जोड़ना है| यदि आपका मोबाइल नंबर बैंक खाते से जुड़ा हुआ नहींहै तो आप इस तरीके से बैंक बैलेंस नहीं देख सकते|
- सबसे पहले आपको अपने डायल पैड खोलकर उसमें USSD कोड डालकर डायल करने हैं|
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर इस प्रकार से आप्शन दिखाई देंगे|
- Account Balance
- Mini Statement
- Send Money Using MMID
- Send Money Using IFSC
- Show MMID
- Change MPIN
- Generate OTP
- इन आप्शन में से आपको Account Balance का चयन करना है| यह ऑप्शन जिस क्रमांक पर आता है, वह क्रमांक डालकर send पर क्लिक करना है|
- अब आपकी स्क्रीन पर बैंक खाता संख्या और बैंक खाते का बैलेंस दिख जायेगा|
- इस प्रकार से आप आधार नंबर से बैंक बैलेंस चेक कर सकते है।
आधार नंबर से बैंक बैलेंस चेक | Aadhar Card Se Bank Balance Kaise Dekhen | आधार कार्ड के द्वारा बैंक खाते कि जानकारी कैसे प्राप्त करें | आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करना
यदि आप अपने बैंक खाते का बैलेंस आधार कार्ड से देखना चाहते हैं तो आपके लिए बेहद खास जानकारी देने वाले हैं | आप अपने खाते का बैलेंस देखने के लिए अपने आधार कार्ड का उपयोग कर सकते हैं| यदि आपका आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक है तो इसके बहुत सारे फायदे होते हैं| भारत सरकार द्वारा चलायी गयी सभी योजनाओं के तहत दी जाने वाली सहायता राशि भी सीधी आपके खाते में आ जाती है| अतः इससे आपको योजना का शत प्रतिशत लाभ मिल जाता है| आएये जानते हैं, आप अपने आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करना online आधार नंबर से बैंक बैलेंस चेक के माध्यम से भी संभव है|
आधार नंबर से बैंक बैलेंस चेक करें?
यदि आप आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करना है तो आपको निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है| इन पदों के माध्यम से आप जियो फोन में आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो भी कर सकते हैं| इसके लिए आपके पास अपना खुद का UPI Pin नंबर होना चाहिए तथा इसके साथ ही आपका बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए| आएये जानते हैं आधार कार्ड से बैंक का बैलेंस चेक करना
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन में डायल पेड खोलना है तथा इसके बाद *99# डायल करना है|
- इसके बाद आपके सामने स्क्रीन पर निम्न आप्शन आयेंगे-
- Send Money (पैसे भेजो)
- Request Money (आकांक्षित रकम)
- Check Balance (बैलेंस चेक)
- My Profile (मेरी प्रोफाइल)
- Pending Requests (अनुरोध लंबित)
- Transactions (लेन-देन)
- UPI PIN (यूपीआई पिन)
- अब आपको बैंक बैलेंस चेक करना है इसलिए आपको 3 नंबर डालकर send के आप्शन पर क्लिक करना है |
- इसके बाद आपको अपनी युपीआई पिन ( UPI PIN ) डालकर ओके करना है |
- अब आपकी स्क्रीन पर सन्देश के रूप में बैंक बैलेंस दिखाई दे देगा |
इस प्रकार से बैंक बैलेंस चेक करने की खास बातें
- यह बैंक बैलेंस चेक करने की पद्दति / तरीका बहुत ही आसान है तहत इसके माध्यम से बैंक बैलेंस देख सकते हैं|
- जियो फ़ोन से भी और आप किसी भी कीपैड मोबाइल से भी बैंक बैलेंस देख सकते हैं|
- इस प्रकार से बैंक बैलेंस देखने के लिए आपको किसी भी प्रकार के इन्टरनेट की जरुरत नहीं होती है|
आधार नंबर से बैंक बैलेंस चेक : दूसरा तरीका
यदि आपको ऊपर दिए गए तरीके से बैंक बैलेंस देखने में कठिनाई हो रही है तो आपके लिए एक दूसरा तरीका भी है, जिसके माध्यम से आपको अपने आधार कार्ड से बैंक खाते का बैलेंस देखना आसान होगा| आपके लिए यह तरीका तभी काम आयेगा जब आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए| यदि आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक नहीं है तो आपको पहले अपने आधार कार्ड से मोबाइल नंबर से लिंक करना होगा|
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल नंबर पर *99*99*1# डायल करना है|
- इसके बाद आपको अपने 12 अंकों का आधार नंबर डालना है|
- अब आपको पुनः अपने आधार कार्ड नंबर डालकर पुष्टि करनी है|
- इसके बाद यदि आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से जुड़ा हुआ है तो बैंक बैलेंस का विवरण प्राप्त हो जायेगा अन्यथा नहीं होगा|
आधार नंबर से बैंक बैलेंस चेक : तीसरा तरीका
तीसरा तरीका USSD कोड दे जरिये बैंक बैलेंस चेक करना है| USSD कोड से बैंक बैलेंस चेक करना बहुत आसान है| इसके लिए आपको अपना मोबाइल नंबर बैंक खाते से जोड़ना है| यदि आपका मोबाइल नंबर बैंक खाते से जुड़ा हुआ नहींहै तो आप इस तरीके से बैंक बैलेंस नहीं देख सकते|
- सबसे पहले आपको अपने डायल पैड खोलकर उसमें USSD कोड डालकर डायल करने हैं|
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर इस प्रकार से आप्शन दिखाई देंगे|
- Account Balance
- Mini Statement
- Send Money Using MMID
- Send Money Using IFSC
- Show MMID
- Change MPIN
- Generate OTP
- इन आप्शन में से आपको Account Balance का चयन करना है| यह ऑप्शन जिस क्रमांक पर आता है, वह क्रमांक डालकर send पर क्लिक करना है|
- अब आपकी स्क्रीन पर बैंक खाता संख्या और बैंक खाते का बैलेंस दिख जायेगा|
- इस प्रकार से आप आधार नंबर से बैंक बैलेंस चेक कर सकते है।